सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में उत्तराखंड निवास का लोकार्पण किया। उत्तराखंड राज्य अतिथि गृह दिल्ली में उत्तराखंड के लोगों को ठहरने रहने की सुविधा प्रदान की जाएगी। राज्य की सांस्कृतिक विविधताओं पर आधारित निवास गृह वास्तु कला को प्रदर्शित करता है। राज्य स्थापना दिवस के सभी कार्यक्रम अब शादगी से बनाए जाएंगे । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अल्मोड़ा के मरचुला में हुआ हादसा राज्य के लोगों के लिए बड़ा ही कष्ट दायक है। इसलिए सरकार ने राज्य स्थापना दिवस के सभी कार्यक्रम सादगी से मनाने का फैसला किया है। 8 नवंबर को होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में 8 नवंबर को प्रस्तावित सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को स्थगित कर प्रदेश में सेवा स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राज्य स्थापना दिवस के तहत आयोजित होने वाले बड़े समारोह लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रमों के दौरान भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा।