23 C
Dehradun
Friday, October 17, 2025
Google search engine
Homeदेशमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवार समेत सरस्वती संगम स्थलीय प्रयागराज महाकुंभ...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवार समेत सरस्वती संगम स्थलीय प्रयागराज महाकुंभ में बने उत्तराखंड मंडपम का किया अवलोकन, साथ ही लिया व्यवस्थाओं का जायजा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रयागराज उत्तर प्रदेश में आयोजित महाकुंभ 2025 में पहुंचकर वहां स्थापित उत्तराखंड मंडपम का अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड मंडपम में आए तीर्थ यात्रियों से मुलाकात कर उनके कुशलक्षेमम जाना। मुख्यमंत्री के निर्देशों पर राज्य सरकार द्वारा प्रयागराज महाकुंभ 2025 में उत्तराखंड मंडपम की स्थापना की गई है। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड मंडपम में राज्य के तीर्थ यात्रियों को प्रदान की जा रही आवासीय सुविधाओ एवं भोजन व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड मंडपम से महाकुंभ में देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालु उत्तराखंड की संस्कृति से परिचित हो रहे हैं । उत्तराखंड मंडपम श्रद्धालुओं के ठहरने के साथ ही महाकुंभ में उत्तराखंड का अहसास करवाता है। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड मंडपम के माध्यम से राज्य के पारंपरिक उत्पादों को जन-जन तक पहुंचा जा रहा है। महाकुंभ में उत्तराखंड राज्य के देवभूमि स्वरूप के दर्शन के साथ ही राज्य की कला संस्कृति एवं विशिष्ट उत्पादों के प्रदर्शन तथा बिक्री की व्यवस्था भी की गई है, जो सराहनीय पहल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News