मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हल्द्वानी (नैनीताल) में 38वें राष्ट्रीय खेलों से संबंधित ‘संकल्प से शिखर तक’ कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मशाल यात्रा का शुभारंभ किया। यह मशाल यात्रा प्रदेश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ ही खिलाड़ियों को भी नेशनल गेम्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित करेंगी। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने और इसे खेल भूमि बनाने के लिए हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है और राष्ट्रीय खेलों का आयोजन इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण अवसर है। यहां आयोजन प्रदेश के खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को नहीं ऊंचाइयां तक पहुंचाएगा।