सीएम धामी ने आज केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव के साथ दसवीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एक्सपो में प्रदर्शित विभिन्न स्टॉलों का भी अवलोकन किया गया। सीएम धामी ने कहा कि यह सम्मेलन न केवल आयुर्वेद के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा बल्कि इसके मंथन से निकले निष्कर्ष ,सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया की भावना को संपूर्ण विश्व में साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। सीएम धामी ने कहा कि जिस प्रकार आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आयुष मंत्रालय ने आयुर्वेद को वैश्विक पहुंच पहचान दिलाई है। हमारी सरकार भी प्रदेश में आयुर्वेद के प्रचार प्रसार और जन-जन तक इसकी पहुंच सुनिश्चित करने के लिए आरोग्य केद्रों के साथ-साथ आयुष चिकित्सालयों की भी स्थापना कर रही है।