मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उत्तराखंड महिला एवं बाल विकास समिति की बैठक ली। उन्होंने महिला सशक्तिकरण की विभिन्न योजनाओं की शुरुआत से अब तक कितनी महिलाओं को लाभ पहुंचा, इसके लिए सभी योजनाओं का प्रदर्शन ऑडिट करने के निर्देश दिए हैं । महिला सशक्तिकरण से जुड़ी सभी योजनाओं का ऑडिट किया जाएगा, इससे यह पता लगेगा किस विभाग की योजना का बेहतर प्रदर्शन रहा और किसका खराब। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने ऑडिट करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही महिला योजनाओं में लाभार्थियों की सटीक जानकारी अधिकारी तलब करे। मुख्य सचिव ने उत्तराखंड महिला एवं बाल विकास समिति की बैठक ली , उन्होंने महिला सशक्तिकरण की विभिन्न योजनाओं की शुरुआत से अभी तक कितनी महिलाओं को लाभ पहुंचा है इसके लिए सभी योजनाओं का प्रदर्शन ऑडिट करने का निर्देश दिए। योजनाओं के लक्षित वग पर पड़ने वाले प्रभाव के आधार पर योजनाओं के गुणवत्ता में सुधार करने को कहा।
मुख्य सचिव ने सचिव स्तर पर इन योजनाओं के नए ड्राफ्ट पर कार्य करने की जिम्मेदारी तय की है। उन्होंने लक्षित वर्ग को योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुंचाने के लिए अभियान अधिकारियों को प्रभावित मूल्यांकन की हिदायत दी। उन्होंने सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास को मुख्यमंत्री महिला सतत आजीविका योजना के साथ ही विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित महिला आजीविका से जुड़ी सभी योजनाओं को जोड़ने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही उन्होंने बालिका शिक्षा प्रोत्साहन के तहत मेघावी छात्राओं के लिए देश भर में शैक्षिक भ्रमण करने की योजना पर कार्य करने के निर्देश दिए।
प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में महिलाओं और बालिकाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता को प्रोत्साहित करने को लेकर आंगनबाड़ी के माध्यम से सेनेटरी नैपकिन के वितरण की योजना कार्य योजनाओं पर कार्य करने को कहा। उन्होंने महिलाओं के लिए एनीमिया उन्मूलन अभियान को जन अभियान बनाते हुए गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में सचिव चंद्रेश यादव, विनय शंकर पांडे, नीरज खैरवाल, समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।