मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर बीवीआरसी पुरुषोत्तम के निर्देश पर आज पुलिस लाइन देहरादून में मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्वयं 20 किलोमीटर दूरी पूरी करते हुए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। साइकिल रैली में 250 से अधिक साइकिल प्रेमियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत मतदाता शपथ के साथ शुरू हुई, जिसके बाद साइकिल रैली पुलिस लाइन से होते हुए आराघर चौक ईसी रोड होते हुए, राजपुर रोड से कैनल रोड पार करते हुए काटबांग्ला पुल पहुंची। यहां से साइकिल रैली वापस इसी मार्ग से पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंची। रैली के समापन के बाद प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य मतदाताओं को उनके स्वास्थ्य एवं मताधिकारों के प्रति जागरूक करना है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से हर माह थीमवार गतिविधियों का कैलेंडर भी तैयार किया गया है। इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर विजय कुमार जोगडंडे ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अब वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करने हेतु साल भर में 4 अर्हता तिथियां नियत की गई है जिसमें 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर की तिथियां में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाता फॉर्म 6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करने की प्रक्रिया में शामिल कर सकते हैं।
इस अवसर पर रैली में प्रतिभाग करने वाले महिला एवं पुरुषों में सबसे अधिक आयु वर्ग, सबसे कम वर्ग आयु वर्ग के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। रैली में एसपी ट्रैफिक मुकेश ठाकुर, एसडीएम जयभारत सिंह, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी किशन सिंह नेगी, मुक्ता मिश्र, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तु दास, पहाड़ी पेडलर से गजेंद्र रमोला, समीर नरूला शाहिद बड़ी संख्या में प्रतिभागी मौजूद रहे।