देहरादून, माया देवी विश्व विद्यालय में स्वतंत्र दिवस से धूम धाम से मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में धात संस्था के सदस्यों एवं महिलाओं ने रंगारंग प्रस्तुति भी दी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. माधुरी बर्थवाल ने गायन की प्रस्तुति भी दी। डॉ. बर्थवाल ने कहा कि माया देवी विश्वविद्यालय में प्रस्तुति दे कर उन्हें बहुत सुखद अनुभव हुआ क्योंकि विश्वविद्यालय उत्तराखंड के युवाओं के भविष्य और संस्कृति को संजोने के लिए काम कर रहा है। माया देवी एजुकेशनल फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रभा देवी जुयाल एवम यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. आशीष सेमवाल स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराया और समस्त स्टाफ को स्वतंत्रता दिवस की शुभकमनाएं दी। डॉ. माधुरी बर्थवाल और उपाध्यक्ष डॉ. तृप्ति जुयाल सेमवाल ने विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र और संकाय द्वार तिरंगा यात्रा निकली गई जिसकी अगवानी संस्था की अध्यक्ष प्रभा देवी जुयाल, डॉ. तृप्ति जुयाल सेमवाल और डॉ. आशीष सेमवाल ने की। समारोह में आशा डोभाल, सौरभ जुयाल, डॉ. मनीष पांडे, डॉ सीता जुयाल, डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. खूब सिंह, डॉ. हिमांशु सैनी, डॉ. विनय अवस्थी आदि उपस्थित थे।
माया देवी विश्वविद्यालय में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
RELATED ARTICLES