21.8 C
Dehradun
Wednesday, October 15, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारग्राम पाब में मटकी फोड़, भजन-कीर्तन और रात्रि जागरण में उमड़ा उत्साह

ग्राम पाब में मटकी फोड़, भजन-कीर्तन और रात्रि जागरण में उमड़ा उत्साह

ग्राम पाब में जन्माष्टमी का भव्य आयोजन

नैनबाग (शिवांश कुंवर)। तहसील नैनबाग के अंतर्गत ग्राम पाब में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर भव्य आयोजन धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। जन्मोत्सव को लेकर पूरे गांव में विशेष उत्साह और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला।

सुबह से ही ग्रामवासी तैयारियों में जुटे रहे। मंदिरों और आयोजन स्थल को रंग-बिरंगी झालरों, फूलों से सजाया गया। जैसे ही आधी रात को भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का शुभ क्षण आया, पूरा पांडाल “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की” के जयकारों से गूंज उठा।

युवाओं में मटकी फोड़ को लेकर खास जोश देखने को मिला।
जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित मटकी फोड़ कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही। गांव के युवाओं ने उत्साह और ऊर्जा के साथ इसमें भाग लिया। तालियों और जयकारों के बीच युवाओं ने मानो एकजुटता और साहस का संदेश दिया।
गांव की महिलाएं और पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में भजनों की धुन पर देर रात तक झूमते रहे। रात्रि जागरण के दौरान भजन मंडलियों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। पूरा वातावरण भक्तिमय और आनंदमय हो उठा।
ग्राम सभा प्रधान सुरेश कैंतुरा ने कहा कि इस आयोजन की सफलता में पूरे ग्रामवासियों का सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि जन्माष्टमी जैसे पर्व न केवल धार्मिक आस्था को मजबूत करते हैं, बल्कि गांव की एकता और भाईचारे का भी प्रतीक हैं। आसपास के गांवों से भी लोग जन्माष्टमी के आयोजन में शामिल होने पहुँचे

इस मौके पर जौनपुर कनिष्क उप-प्रमुख मंजू पंवार,ग्राम सभा कोटि प्रधान सुमन पंवार, सोबत सिँह कैंतुरा,स्वरूप सिँह कैंतुरा,सेवक सिँह कैंतुरा,रणवीर कैंतुरा,अनिल पंवार,जगमोहन कैंतुरा,अरविन्द कैंतुरा,धीरेन्द्र पंवार, परविंदर चौहान,अर्जुन पंवार, गंभीर चौहान,मोहन लाल निराला,राजेश कैंतुरा,शूरवीर कैंतुरा,नरेंद्र कैंतुरा,शमशेर कैंतुरा,धीरेन्द्र कैंतुरा,अरुण कैंतुरा, सुरेश कैंतुरा,सुप्रीत कैंतुरा,विकास कैंतुरा,चमन दास,गेंदा दास आदि उपस्थिति रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News