मंत्री सतपाल महाराज ने आज प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जलागम विकास 2.0 के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर के जनसंपर्क अभियान ‘वाटरशेड यात्रा’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्पना के आधार पर वर्षा जल संरक्षण को प्रोत्साहित किया जा रहा है। गांव-गांव और जन-जन तक जलागम विकास के महत्व की जानकारी पहुंचाने और लोगों को वर्षा जल के संरक्षण हेतु प्रेरित करने के लिए प्रदेश में वाटरशेड यात्रा अभियान का श्री गणेश किया गया है।।