ऋषिकेश में 1 से 7 मार्च तक आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के आयोजन हेतु आज पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने प्रबंधन एवं व्यवस्थाओं के निमित्त पर्यटन अधिकारियों की बैठक ली। अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में योग, ध्यान, स्वास्थ्य एवं तंदुरुस्ती के कई कार्यक्रम आयोजित होने हैं। इस अवसर पर सतपाल महाराज ने कहा कि भाजपा सरकार के कुशल नेतृत्व और उत्तराखंड राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजनों के लिए सभी की पहली पसंद बनकर उभरा है, जो हम सभी प्रदेशवासियों के लिए गर्भ की बात है।