‘एक पेड़ माँ के नाम’ उत्तराखण्ड सरकार की अतुलनीय पहलः जितेन्द्र जोशी
देहरादून 16 जुलाई। उत्तरांचल विश्वविद्यालय में लोक पर्व ‘हरेला’ के शुभ अवसर पर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। विश्वविद्यालय के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र जोशी जी ने इस अवसर पर प्रथम वृक्ष माँ के नाम लगाया और उसके बाद वहाँ उपस्थित उपाध्यक्ष सुश्री अंकिता जोशी, कुलपति प्रो0 धर्मबुद्धि, कार्यकारी निदेशक डा0 अभिषेक जोशी, उपकुलपति प्रो0 राजेश बहुगुणा सहित समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय केम्पस स्थित उत्तरांचल मेडिकल काॅलेज आफ आयुर्वेद एण्ड रिसर्च के प्रांगण में नवग्रह वाटिका का पारम्परिक विधि-विधान से मंत्रोचारण एवं पूजा अर्चना के साथ उद्घाटन किया गया। प्रत्येक ग्रह के वृक्ष की पूजा करते हुए शास्त्री जी द्वारा उस ग्रह से सम्बन्धित वृक्ष को भी समझाया गया।
अपने सम्बोधन में श्री जितेन्द्र जोशी ने कहा कि लोक पर्व ‘हरेला’ मात्र एक पर्व नही अपितु यह हमारे पूर्वजों की पर्यावरण सरंक्षण के प्रति सकारात्मक सोच का अनूठा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि ‘एक पेड़ माँ के नाम’ मिशन ने इस सोच को गति दी है। उन्होंने इस मिशन को उत्तरांचल सरकार की अतुलनीय पहल बताया और विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों एवं छात्रों को एक-एक पौधा अपने माँ के नाम लगाने की सलाह दी। उन्होंने विश्वविद्यालय के मालियों को निर्देश दिया कि माँ के नाम रोपित पौधों की परवरिश सर्वोच्च प्राथमिकता पर की जाए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रजिस्ट्रार प्रो0 प्रदीप सूरी, प्रो० श्रवण कुमार, प्रो0 सोनल शर्मा, प्रो0 मनीष बडोनी, प्रो0 शरद पाण्डेय, डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ अमित भट्ट , डॉ रवि जोशी, डॉ रामवीर तंवर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और कर्मचारी छात्र उपस्थित रहे।