वर्दीधारियों को रक्षा सूत्र एक अनुकरणीय कदम- श्वेता चौबे
मेरी राखी आई.आर.बी उत्तराखंड के नाम: लॉ कॉलेज देहरादून
देहरादून। आज उत्तरांचल विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज देहरादून की छात्राएं राखी उत्सव मनाने झांझरा स्थित इंडिया रिजर्व बटालियन (आई.आर.बी) पहुंची। उत्तराखंड की सेकेईड आई.आर.बी बटालियन की सेनानायक सुश्री श्वेता चौबे इस उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही। वर्दीधारियो को राखी बांधने को उत्सुक लॉ कॉलेज देहरादून के रोट्रकट क्लब से जुड़ी इन लड़कियों की टोली को विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष सुश्री अंकित जोशी, उप कुलपति प्रोफेसर राजेश बहुगुणा व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राधेश्याम झा ने रवाना किया । टोली का नेतृत्व क्लब के चेयरपर्सन अमित चौधरी व डॉक्टर अभिरंजन दीक्षित ने किया।
बटालियन में पहुंची लाॅ की छात्राओं के जज्बे, देश प्रेम को देखकर बटालियन के अधिकारी व जवान भावुक हो गए। छात्राओं द्वारा सबको रक्षा सूत्र बांधकर देश सेवा में लगे जवानों के प्रति अपने नैतिक कर्तव्य का प्रदर्शन किया गया भावुक जवानों ने कहा कि देश के नागरिक और विशेष कर युवा जब उनकी सेवा का हृदय से सम्मान करते हैं तो उन्हें अपना जीवन सफल लगता है। छात्राओं ने इस अवसर पर जवानों को राखियां बाधने के साथ देशभक्ति की गीत गाए।
इस अवसर पर अपने संबोधन में सुश्री श्वेता चौबे ने कहा कि देश की सेवा में लगे जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर उनके लंबे जीवन की कामना कर लाॅ कॉलेज देहरादून की छात्राओं द्वारा एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए वर्दी धारण करना, हथियार उठाना और सीमाओं की रक्षा करना अपने आप में सर्वोच्च विकल्प है। वहीं दूसरी और इन वीर जवानों का सम्मान करना हम सबका नैतिक कर्तव्य है ।
बटालियन की सहायक नायक सुश्री पूर्णिमा गर्ग ने छात्राओं को आईआरबी के बारे में बताते हुए उनकी कार्यशैली को समझाया। उन्होंने कहा कि देश की सेवा के लिए वर्दी धारण करना अपने काम अपने आप में एक समान है और इस सम्मान को जब सम्मान मिले तो वह सर्वोच्च सम्मान है।
इस अवसर पर यूपीएसईएम सेनानायक चक्रधर अंथवाल व क्वार्टर मास्टर सिद्धार्थ कुकरेती भी उपस्थित रहे । आईआरबी के जवानों को राखी बांधने पहुंची छात्राओं में शामिल वंशिका, हर्षिका, कृतिका , आंचल , संजना , युविका, उन्नति, रिया, तानिया, साध्वी, जागृति, विरेंद्र कौर रिशु पाल, तनीषा, राशि, सनोवर, श्रिन, वत्सला , नेहा बंसल तथा शगुन मौजूद रही।