आईपीएल में हर दिन रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। दुनिया के धाकड़ बल्लेबाज लगातार रनों की बारिश कर रहे हैं। कई रिकॉर्ड बन रहे हैं और कई रिकॉर्ड टूट रहे हैं। आईपीएल के सहारे कई खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटे है। टीम इंडिया के ज्यादत्तर खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल खेल रहे है और फॉर्म और फिटनेस हासिल करने के पसीना बहा रहे हैं। बात अगर ऋषभ पंत की करे तो वो भी पुरानी लय हासिल करते हुए नजर आ रहे हैं। महज 15 महीने पहले जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहे ऋषभ पंत अब भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार है। कुछ महीने तक हर कोई यही सोच रहा था क्या पंत दोबारा क्रिकेट खेलेंगे, अगर खेलेंगे वैसे ही जैसे पहले खेलते थे लेकिन अब पंत ने सारी बातों को पीछे छोड़ दिया और फिर से लय हासिल करके टीम इंडिया के लिए अपना दावा पेश कर दिया है।।उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ जिस तूफानी अंदाज में बल्लेबाज की है, उससे लग रहा है वो पूरी तरह से फिट है। अपनी खतरनाक बैटिंग से चयनकर्ताओं का ध्यान भी खींचा होगा। इस मैच के 10वें ओवर में बैटिंग करने उतारे पंत ने एक समय 23 गेंद पर पर 23 रन बनाए थे लेकिन उसके बाद उन्होंने एकाएक गियर चेंज कर दिया और तूफानी बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। आखिर में 32 गेंद पर 51 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने गियर बदलते हुए गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा डाली। पंत ने अपनी आखिरी 9 गेंदों पर 28 रन बनाए।। कुल मिलकर पंत ने ये बता दिया है कि वो अब पूरी तरह से तारोताज है और टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार है। अब ये देखना होगा कि टीम में उनका सलेक्शन होगा या नहीं।
दिव्य नौटियाल