टोकन सिस्टम लागू होने से व्यवस्थाएं नियंत्रण में
रुद्रप्रयाग। विगत 2 मई से केदारनाथ धाम में यात्रा शुरू हो चुकी है । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी केदारनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं का हुजुम उमड रहा है। बाबा केदार के दर्शनों के लिए लगने वाली भीड़ की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के मध्येनजर प्रशासन ने इस साल टोकन प्रणाली लागू की है, जिससे सभी यात्रियों को आसानी से बाबा के दर्शन हो रहे हैं।
टोकन प्रणाली लागू होने से इस बार यात्रियों को लंबी लाइन में लगने से निजात मिली है।देहरादून से केदारनाथ आए शुभ कुमार ने बताया कि टोकन व्यवस्था से भीड़ काबू में है, जिससे वह आसानी से दर्शन कर पाए। छत्तीसगढ़ से आए दीपक ने बताया कि टोकन व्यवस्था होने से सोने सुबह से लाइन में नहीं लगा पड़ा और निर्धारित समय टाइम स्लॉट पर वह आसानी से दर्शन कर पाए । इसी तरह और श्रद्धालुओं ने भी टोकन व्यवस्था पर प्रशासन की तारीफ की।
जिला पर्यटन अधिकारी राजीव चौबे ने कहा कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन केदारनाथ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा अनुभव सुखद और सुगम बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, इसी क्रम में मंदिर परिसर के प्रवेश से पहले ही हेलीपैड के समीप टोकन सिस्टम के लिए इंतजाम किए गए हैं, ताकि दर्शनों से पहले ही यात्रियों को उनके नंबर की जानकारी मिल जाए। इस बीच यात्री केदारपुरी घूम सकेंगे।
इस बार प्रशासन ने गौरीकुंड से शुरू होने वाले पैदल मार्ग पर जगह जगह रेन शेल्टर बनाए हैं, जिससे यात्रियों को बारिश में राहत मिल सकी। इसी तरह केदारपुरी में श्रद्धालुओं को फ्री वाई-फाई सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।