Monday, December 23, 2024
Google search engine
Homeउत्तराखंडकेदारनाथ उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा तारीख का किया गया ऐलान,...

केदारनाथ उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा तारीख का किया गया ऐलान, 20 नवंबर को होगा केदारनाथ उपचुनाव

 

केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने आज पत्रकार वार्ता कर इसकी घोषणा की। 20 नवंबर को विधानसभा सीट पर वोटिंग होगी जबकि 23 नवंबर को मतगणना होगी। दिवंगत विधायक शैला रानी रावत के निधन के बाद केदारनाथ सीट खाली हो गई थी अब 20 नवंबर का इस सीट पर उपचुनाव होंगे। 29 नवंबर से नामांकन और 4 नवंबर तक नाम वापसी का मौका मिलेगा। लगभग 92 हजार मतदाता वाले केदारनाथ विस में दिवंगत विधायक शैला रानी रावत के निधन के बाद उपचुनाव होगा। चुनाव आयोग की ओर से उपचुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद राजधानी देहरादून में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगडंडे ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि रुद्रप्रयाग जिले में आचार संहिता लागू है 90540 मतदाता मतदान करेंगे । साथ उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए कुल 173 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं 166 मतदाता केद्रों पर पोलिंग पार्टियों एक दिन पहले रवाना होगी। जबकि 7 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों दो दिन पहले रवाना हो जाएगी । चुनाव के लिए 27 सेक्टर और दो जोन बनाए गए हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है ।अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक वैसे तो दिसंबर के महीने में केदारनाथ विधानसभा के कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी होती है लेकिन ऐतयातन के तौर पर पोलिंग टीमों के साथ बर्फबारी के से बचाव के पूरे इंतजाम की उपलब्ध कराए जाएंगे। केदारनाथ उपचुनाव में फतह करने के लिए प्रदेश में भाजपा कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने कमर कस ली है ।दोनों ही पार्टियों ने पूरा जोर लगाया है। भाजपा ने मंडल से लेकर बूथ स्तर तक एक-एक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौपी है जिसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। जिला व ब्लॉक स्तर के सभी पदाधिकारी को दूरस्थ गांव में जनसंपर्क के लिए कहा गया है। जिसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट मांगी जा रही है। भाजपा इस उपचुनाव में किसी भी स्तर का कोई भी कमी नहीं रखना चाहती। सरकार के कैबिनेट मंत्री विधायक से लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारी भी व कार्यकर्ता केदारनाथ विस के गांव गांव जाकर एक-एक मतदाता से संपर्क कर रहे हैं ।वहीं कांग्रेस भी केदारनाथ उपचुनाव में के लिए पूरी तरह से तैयार है । केदारनाथ उप चुनाव के लिए कांग्रेस ने भी कमर कस ली है। कांग्रेस की ओर से जहां आपदा प्रभावित की समस्याओं को मुद्दा बनाया जा रहा है। वहीं केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा से भी पार्टी के पक्ष में एक माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

spot_img

MDDA

spot_img

Latest News

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe