कौशिक होम्यो क्लिनिक द्वारा आज काली माता मंदिर में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में होम्योपैथी, आयुर्वेदिक, दंत रोग चिकित्सक,फिजियोथैरेपिस्ट क्लिनिकल साइकॉलोजिस्ट चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं।
इस शिविर में डॉ. शैलेन्द्र कौशिक, डॉ प्रिया कौशिक, डॉ मुकुल शर्मा, डॉ ऋषिका लोहाच,डॉ पायल अग्रवाल, डॉ साक्षी मित्तल, कई अनुभवी चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। और मरीजों को मुफ्त में दवा भी वितरित की गई,वत्स पैथोलॉजी द्वारा सभी खून की जांचों पर 50प्रतिशत की छूट दी गई ,शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा देहरादून के अध्यक्ष श्री श्रीकांत श्री जी ,महानगर भाजपा अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अग्रवाल जी,श्री विशाल गुप्ता ,पूर्व राज्य मंत्री श्री राजकुमार पुरोहित,पार्षद दिनेश केमवाल,पद्मश्री श्रीमती माधुरी भरतवाल ,महाकाल के दिन से दीपक जेठी,अंकुर जैन,मीनू दीदान,श्री पुरुषोत्तम भट्ट,संजय श्रीवास्तव,नूरी जी, कृष्णा जी, एडवोकेट राजगीता शर्मा,अभय थापा, अरबुध थापा, प्रीति मेहरा,कपिल बोहरा , डॉ राकेश काला,अम्बर खरबंदा जी, आरिफ खान,अन्य कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस शिविर का आयोजन कौशिक होम्यो क्लिनिक के डॉ. शैलेन्द्र कौशिक डॉ प्रिया कौशिक द्वारा किया, जिन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर इसे सफल बनाया।
शिविर में 364मरीजों ने स्वास्थ लाभ लिया
कौशिक होम्यो क्लिनिक गत 13वर्षों से ऐसे अनेकों कैंपों का आयोजन करता आया है और भविष्य में भी करता रहेगा जिससे आम जनमानस को इसका लाभ मिल सके
डॉ शैलेन्द्र कौशिक
कौशिक होम्यो क्लिनिक