मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार रात्रि को केदार घाटी में हुई अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त सड़कों पैदल मार्गों को तेजी के साथ दुरस्त किया जाए। संवेदनशील स्थानों से लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाए। मुख्यमंत्री ने प्रभावित क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं से भी मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को यात्रा मार्ग में फंसे श्रद्धालुओं को शीघ्र से शीघ्र सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के साथ भोजन और अन्य आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए । उन्होंने प्रभावित क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का पूरा आकलन करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को अनुमनय सहायता राशि तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी। आपदा प्रभावित क्षेत्र में जनजीवन सामान्य बनाने के लिए सड़क कनेक्टिविटी विद्युत और पेयजल की आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग डॉक्टर सौरभ गहरवार ने जानकारी दी कि केदारनाथ यात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं के फंसे होने की सूचना मिलते ही उन्हें सुरक्षित स्थानों पर लाया जा रहा है। साथ ही उनके लिए भोजन और चिकित्सा सुविधा भी व्यवस्था की जा रही है । आज दोपहर तक लगभग 300 यात्रियों से ज्यादा को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। उन्होंने कहा कि भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील स्थानो से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है ।