जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण
पोलिंग पार्टियों की वापसी तक सड़कों की स्थिति पर रहेगी विशेष निगरानी:जिलाधिकारी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के प्रथम चरण के अंतर्गत आज पौड़ी में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न की गई। इस क्रम में जिलाधिकारी
/जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बूथों के निरीक्षण के पश्चात विकास भवन पहुँचकर त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन कंट्रोल रूम का जायज़ा लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा भी विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया गया।
इस दौरान मतदान केंद्रों में दिव्यांग जनों और वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता देते हुए महिला एवं पुरुष मतदाताओं के लिए अलग कतारे बनाने तथा मतदान केंद्रों में मोबाइल, कैमरा व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग पूर्णत: वर्जित करने के निर्देश भी दिए गए। मतदान केंद्रों के आसपास अनावश्यक भीड ना हो तथा शांतिपूर्ण माहौल बना रहे इसके लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । इस अवसर पर आम जनों से अपील की गई कि वह निर्भीक, निष्पक्ष और प्रलोभनमुक्त तरीके से होकर मताधिकार का प्रयोग करें।
इस दौरान पोलिंग पार्टियों को वापस आने में कोई असुविधा न हो, इस हेतु जिलाधिकारी ने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को निर्देश दिए कि संबंधित विकासखण्डों के अंतर्गत सभी सड़कों की स्थिति पर नजर बनाये रखें तथा मोटर मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करवाएं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी दीपेश काला ने बताया कि वर्तमान संबंधित विकासखण्डों का कोई भी मोटर मार्ग बंद नही है। मोटर मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना मिलते हीं तत्काल खुलवाने की कार्यवाही की जा रही है।
जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम को निर्देश दिए कि मतदान संबंधी सूचना समय से प्राप्त करते हुए रिपोर्ट तैयार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि रिपोर्ट तैयार करते समय विकासखंडवार प्राप्त ऑंकड़ों का अवलोकन कर लें, ताकि मतदान संबंधी अंतिम रिपोर्ट में कोई त्रुटि न रह सके।
उन्होंने कहा कि अंतिम पोलिंग पार्टी की वापसी तक कंट्रोल रूम के माध्यम से निगरानी रहेगी और पोलिंग पार्टी को किसी प्रकार की असुविधा/परेशानी आने की स्थिति में समाधान के त्वरित प्रयास किये जायेंगे।
इस दौरान उन्होंने आदर्श आचार संहिता के संबंध में भी पत्रावलियों का भी अवलोकन कियागौरतलब हो कि 643 पोलिंग पार्टियों में से विकासखण्ड बीरोंखाल की 02 और थलीसैण की 27 सहित कुल 29 पोलिंग पार्टियां ऐसी है जो कल शुक्रवार को अपने गंतव्य के लिए वापस आएंगी।
निरीक्षण में जिला मत्स्य अधिकारी/नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम अभिषेक मिश्रा, सहायक नोडल कंट्रोल रूम खुशाल सिंह नेगी, सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानी ललित गोदियाल सहित अन्य कार्मिक उपस्थित थे।