देहरादून के क्लेमनटाउन स्थित ढूंन्डूपलिंग फुटबाल क्लब के द्वारा आयोजित 47वॉ स्वर्गीय गुंगथँग टीसुलट्रीम मेमोरियल फुटबाल चैंपियनशिप 2025 का आयोजन तिब्बतन स्कूल क्लेमनटाउन के फुटबाल ग्राउंड मे किया जा रहा है जिसमें देहरादून की 12 फेमस टीम लीग कम नौकआउट प्रतियोगिता मे प्रतिभाग कर रही है
आयोजक गोम्पो और तामदिन ने बताया की टूर्नामेंट मे दून चेलेंजर एफ सी, ड्रेगन एफ सी, देहरा इलेवन, गोरखा इलेवन, ढोंडपलिंग एफ सी, हिमालयन एफ सी, दून वरियर सी, कौनटीनेटल एफ सी, दून स्टार एफ सी, एस एस डी एफ सी, नई बस्ती एफ सी, मार्शल एफ सी खेल रही है
आज का पहला लीग
दून स्टार एफ सी का मुकाबला दून चेलेंजर एफ सी से हुवा जिसमें 1-0 से दून चेलेंजर जीता
दून चेलेंजेर के करण बर्थवाल को गलत खेलने और चीफ रेफरी डॉ वी एस रावत को गलत बोलने पर पर रेड कार्ड दिया
दूसरा लीग मैच
गोरखा इलेवन एफ सी का मुकाबला नई बस्ती एफ सी के बीच हुवा जिसमें
जिसमें नई बस्ती 4-0 से जीती
तीसरा लीग मैच
सूडान एफ सी का मुकाबला देहरा इलेवन के बीच हुवा जिसमें सूडान की टीम 3-0 से जीती
चौथा लीग मैच
मार्शल एफ सी का मुकाबला दून वरियर एफ सी के बीच हुवा जिसमें मैच 0-0 पर संम्पन्न हुवा
अंको के आधार पर
सूडान एफ सी, दून चैलेंजर एफ सी, नई बस्ती एफ सी, दून वरियर एफ सी सेमिफाइनल मे पहुंची
सूडान एफ सी का मुकाबला दून वरियर एफ सी के साथ और दूसरा सेमीफाइनल दून चेलेजर एफ सी का मुकाबला नई बस्ती एफ सी के बीच होगा
टूर्नामेंट मे मैच कमिश्नर एवं चीफ रेफरी डॉ विरेन्द्र सिंह रावत, रेफरी हर्षित चौहान, दोर्जी, संजय गुसाई, गोपाल रावत, भास्कर, विमल रावत, वरुण और कोर्डिनेटर देवाशीष ने मैच की भूमिका निभाई