सभी जिला अध्यक्ष अनिवार्य रूप से हर महीने दो ब्लॉक कमेटियों की बैठक में करेंगे प्रतिभाग सूर्यकांत धस्माना
प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशाशन एवं संगठन धस्माना ने सभी जिला अध्यक्षों से की फोन पर वार्ता
देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश भर में संगठन को चुस्त दुरुस्त बनाने व संगठनात्म व आंदोलनात्मक गतिविधियों को गति देने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन सूर्यकांत धस्माना ने आज दिन भर पार्टी मुख्यालय में बैठ कर जहां मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस का कार्य संचालन में सहयोग कर रहे पार्टी स्टाफ से बातचीत कर संगठन की गतिविधियों को ब्लॉक व जिला स्तर तक पहुंचने का आग्रह किया वहीं उन्होंने प्रदेश के सभी २६ में से २४ संगठनात्मक जिलों के अध्यक्षों से फोन पर बातचीत कर प्रदेश नेतृत्व द्वारा लिए गए मासिक बैठक के निर्णय को हर हाल में क्रियान्वयन करने का आग्रह किया व जिला अध्यक्षों से हर महीने अपने जिले के कम से कम दो ब्लॉक कमेटियों की बैठकों में स्वयं शामिल होने और मासिक बैठक का ब्यौरा प्रदेश मुख्यालय को भेजने का आग्रह किया। श्री धस्माना ने जिला अध्यक्षों को प्रदेश नेतृत्व के निर्देशों का अनुपालन करने का आग्रह करते हुए आगामी एक महीने की संगठनात्मक व जन सरोकारों से संबंधित आंदोलनात्मक रूपरेखा तय करने का भी अनुरोध जिला अध्यक्षों से किया।
श्री धस्माना ने प्रेस से बातचीत में कहा कि वे अगले चार दिनों में प्रदेश के सभी ब्लॉक अध्यक्षों से भी फोन पर बात करेंगे व शीघ्र ही आगामी कार्यक्रमों पर पार्टी कार्ययोजना बनाएगी।
वहीं दूसरी ओर आज भी दिन भर प्रदेश मुख्यालय में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन का पदभार ग्रहण करने पर श्री धस्माना का स्वागत और अभिनंदन किया। जहां पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल , पूर्व संसद प्रदीप टम्टा ने फोन पर श्री धस्माना को शुभकामनाएं व बधाई दिन वहीं प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व अध्यक्ष दर्शन लाल, नगर निगम पार्षद संगीता गुप्ता, पार्षद अभिषेक तिवारी, पार्षद जाहिद अंसारी, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह, श्रीमती गरिमा मेहरा दसौनी, अमीचंद सोनकर, गुल मोहम्मद , जगपाल शर्मा आदि ने श्री धस्माना को पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत किया।
सादर
सूर्यकांत धस्माना
वरिष्ठ उपाध्यक्ष
प्रदेश कांग्रेस कमेटी
उत्तराखंड