22.5 C
Dehradun
Saturday, September 6, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारपीएम मोदी से आपदाग्रस्त उत्तराखंड को उम्मीद, फिर सामान्य होगी जिंदगी: चौहान

पीएम मोदी से आपदाग्रस्त उत्तराखंड को उम्मीद, फिर सामान्य होगी जिंदगी: चौहान

देहरादून 6 सितंबर। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी उत्तराखंड के विकास मे मार्गदर्शक और अभिभावक हैं। पूर्व मे मिले सहयोग की भाँति इस बार भी राज्य आपदा से उबरकर जन जीवन सामान्य हो जायेगा। उन्होंने आपदा क्षतिपूर्ति को लेकर केंद्रीय सर्वे टीम के दौरे से वस्तुस्थिति का सही आकलन होने की उम्मीद जताई है।
चौहान ने कहा कि इस बार 2013 की केदारनाथ त्रासदी के बाद सर्वाधिक नुकसान हुआ है, लिहाजा देवभूमि को विश्वास है कि अभिभावक की भांति, पीएम मोदी पहाड़ को फिर से खड़ा करने में यथोचित मदद करेंगे।

उन्होंने आपदा क्षतिपूर्ति आकलन की केंद्रीय अंतर मंत्रालय टीम के सोमवार पहुंचने पर संतोष व्यक्त किया है। वही उम्मीद जताते हुए कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार का हमेशा उत्तराखंड को सहयोग मिलता रहा है। विशेषकर आपदा में तो प्रत्येक देव भूमिवासी साक्षी है कि एक अभिभावक की तरह मोदी द्वारा चिंता करना और अधिक से अधिक मदद पहुंचाना प्रमुख है । वह जब केंद्र की सत्ता में भी नहीं थे, तब भी केदारनाथ जलप्रलय के बाद उनके द्वारा सबसे पहले मदद की इच्छा जताई गई थी। तत्कालीन कांग्रेस सरकारों ने राजनीति को तरजीह देकर उन्हें रोका तो बाबा केदार ने उन्हें पीएम बनाकर अपनी सेवा का अवसर दिया। तब से उनकी सरकार चारों धामों समेत राज्य के अधिकांश पवित्र स्थानों का कायाकल्प कर रही है। इसके अतिरिक्त जब-जब प्रदेश पर आपदा आई, केंद्र ने बड़े भाई का फर्ज निभाया और हमे संकट से उबारा है। इसमें जोशीमठ भूधंसाव, केदारनाथ आपदा अथवा अन्य कोई बड़ी दुर्घटना हो। उनके सहयोग से ही आज हमारी सरकार प्रभावितों को प्रदेश में सबसे अच्छी मदद और पुनर्वास पैकेज देने में सफल हो रही है।

चौहान ने कहा कि आज जब राज्य 2013 की त्रासदी के बाद सबसे बड़े प्राकृतिक संकट का प्रदेश सामना कर रहा है, केंद्रीय सर्वे टीम बहुत बड़ा सहारा बनकर पहुंच रही है। हालांकि प्रदेश सरकार द्वारा सभी आपदा प्रबंधन, बचाव एजेंसी एवं स्थानीय प्रशासन की मदद से नुकसान का शुरुआती आकलन किया गया है। 5700 करोड के अनुमानित नुकसान की इस रिपोर्ट से भारत सरकार को अवगत भी कराया गया है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि केंद्र से आने वाली विशेषज्ञों की टीम अधिक बारीकी से ग्राउंड जीरो पर परिस्थितियों का जायजा लेगी। स्थानीय कोशिशों के अतिरिक्त क्षतिपूर्ति और भविष्य में बचाव के संबंध में पहले से क्या बेहतर हो सकता है, उसपर सुझाव भी देगी। भाजपा को विश्वास है कि केंद्र की सर्वे टीम न केवल आर्थिक मदद को लेकर यथोचित रिपोर्ट तैयार करेगी, बल्कि पहाड़ को फिर से खड़ा होने में तकनीकी एवं योजनागत मदद भी मुहैया कराएगी।

उन्होंने केंद्र की मदद को लेकर विपक्ष की अपेक्षाओं का सम्मान करते हुए कहा कि भाजपा का स्पष्ट मानना है कि मदद को सिर्फ आर्थिक पहलू पर आंकना उचित नहीं है। अन्यथा 2014 से पहले की सरकारों द्वारा कई अंकों में की गई मदद घोषणाओं को हवा में उड़ते भी प्रदेश ने देखा है। इसलिए हमारा लक्ष्य आपदा के घावों को सुखाकर, पीड़ितों के दुखों को हरते हुए फिर से व्यवस्थित, सुरक्षित उत्तराखंड बनाना है।

मनवीर सिंह चौहान
प्रदेश मीडिया प्रभारी
भाजपा, उत्तराखंड

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News