जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिनांक 22 -4 -2025 को हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष, निहत्थे नागरिकों/पर्यटकों की दिवंगत आत्मायों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और उनके परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करने हेतु दिनांक 8-05-2025 बृहस्पतिवार को प्रातः 8 .00 बजे आर्य समाज मंदिर धामावाला के पुरोहित आचार्य विद्यापति शास्त्री जी के ब्रह्मत्व में पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्क, तहसील चौक,देहरादून में शांति यज्ञ का आयोजन किया गया I तदुपरांत तहसील चौक से मिशन स्कूल, पल्टन बाजार होते हुए अम्बेडकर पार्क (घंटाघर ) तक लघु पद यात्रा निकाली गई I
शांति यज्ञ तथा पदयात्रा में दून नगरवासियों के अतिरिक्त गुरुकुल पौंधा के ब्रह्मचारी, कन्या गुरुकुल महाविद्यालय की बालिकाएं, श्री श्रद्धानन्द बाल वनिता आश्रम की बालिकाएं व बालक, DAV (PG) कॉलेज के छात्र /छात्राएं , दून उद्योग व्यापर मंडल; युवा व्यापर मंडल; सर्राफा मंडल; पल्टन बाजार व्यापर संगठन; दून उद्योग युवा व्यापर मंडल तथा आर्य उप-प्रतिनिधि सभा जनपद देहरादून की सभी आर्य समाजों के निम्न प्रतिनिधि सम्मिलित हुए : –
श्री विजय कोहली, श्री अखिलेश गुप्ता, श्री हर्ष रस्तोगी, श्री नीरज आनंद, श्री सुमित कंधारी, श्री सुनील मेसन, श्री द्रोण गुलाटी, श्री अनिल वर्मा, श्री सचिन अग्रवाल, श्री गुरबेज सिंह, श्री जगदीश, श्री हिमांशु, श्री सचिन अग्रवाल, श्रीमती प्रियंका आनंद, श्री विनय बंसल, श्री रौनक कोहली, श्री गुरजिंदर सिंह आनंद, श्री वरिंदर सिंह, श्री जतिन डोरा, श्री अनिल वर्मा , श्री अशोक नारंग, श्रीमती स्नेहलता खट्टर, श्री नारायण दत्त पांचाल, श्री सुधीर गुलाटी, श्री धीरेन्द्र मोहन सचदेव, श्रीमती सोनिका वालिया , श्रीमती संगीता चड्ढा I
अम्बेडकर पार्क (घंटाघर) पर पद यात्रा के समापन पर राष्ट्रीय एकता, अखंडता, अहिंसा और सहनशीलता के संकल्प को सुदृढ़ करने और आतंकवाद के विरोध में श्री …………………………….. के द्वारा शपथ दिलवाई गई I दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट के मौन और शान्तिं पाठ के उपरांत समापन हुआ I