जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। पूरे देश और दुनिया में इस घटना को लेकर कड़ी निंदा की जा रही है। इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई।
खुफिया एजेंसियों ने हमले में शामिल तीनों आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ हमलावरों के कपड़ों पर बॉडी कैमरे लगे थे जिससे पूरी घटना रिकॉर्ड की जा रही थी।
इसके जारी किए गए स्टैच के आधार पर आतंकवादियों की पहचान आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और आबू ताल्हा के रूप में की गई है। यह तीनों आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट TRF से जुड़े बताए जा रहे हैं। वहां मौजूद चश्मदीद गवाहों से पूछताछ के बाद इनके स्केच को तैयार किया गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA अब TFA के ज्ञात आतंकियों की तस्वीरों से इन स्केचो का मिलान कर रही है।
सूत्रों के अनुसार हमले के बाद आतंकी पास के पहाड़ी जंगलों में छुप गए हैं। उनकी तलाश में सुरक्षा बलों द्वारा व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस घटना के बाद जम्मू कश्मीर से लेकर दिल्ली तक हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जांच में यहां भी सामने आया है कि आतंकी लगभग दो सप्ताह पहले भारतीय सीमा में दाखिल हुए थे। वह राजौरी से वधावन होते हुए पहलगाम पहुंचे। यह रास्ता रियासी और उधमपुर जिलों के जरिए आता है। सुरक्षा एजेंसी इन आतंकियों को पकड़ने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है, जबकि देश भर में इस जघन्य हमले को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा है।