सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर छात्रों ने दिया स्वस्थ जीवनशैली का संदेश
सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज देहरादून में फिजियोथेरेपी विभाग द्वारा विश्व फिजियोथेरेपी दिवस मनाया गया। हर साल 8 सितंबर को यह दिवस फिजियोथेरेपी के महत्व को समझाने और आमजन को स्वास्थ्य जागरूकता देने के लिए मनाया जाता है। इस अवसर पर कॉलेज के फिजियोथेरेपी विभाग ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया।
कार्यक्रम में फिजियोथेरेपी विभाग की असिस्टेंट प्रो. डॉ. अंजना गुंसाई ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला और बताया कि यह दिवस इसलिए मनाया जाता है ताकि लोग जान सकें कि फिजियोथेरेपी न केवल चोट या बीमारी से उबरने में मदद करती है, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और कई बीमारियों से बचाव में भी अहम भूमिका निभाती है।
कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों ने फिजियोथेरेपी के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, शायरी, कविताएं, भाषण आदि प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने सभी फिजियोथेरेपिस्ट को शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि फिजियोथेरेपी आज के समय में तेजी से उभरता हुआ कैरियर विकल्प है, जिसमें युवाओं के लिए अपार संभावनाएं मौजूद हैं। साथ ही उन्होंने छात्रों से इस क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मशहूर चित्रकार मुकुल बड़ोनी, सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के मैनेजिंग डॉयरेक्टर संजय जोशी, उत्तराखण्ड डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर मेजर (रिटा) ललित सामंत, सीआईएमएस कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल के प्रधानाचार्य डॉ. आर. एन. सिंह, फिजियोथेरेपी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रियंका गुंसाई, नगमा, पंकज सजवान अन्य शिक्षक एवं कर्मचारीगण सहित 250 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।