सीएम धामी ने भारत- नेपाल सीमा पर स्थित 57वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बनबसा में आयोजित ‘सैनिक सम्मेलन’ कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अधिकारियों एवं जवानों का बढ़ाया हौसला
जिनके हौसले पर्वतों से भी है ऊंचे, ऐसे एसएसबी के जवानों को मेरा नमन -सीएम धामी
सीमाओं की सुरक्षा में तैनात हमारे जवान देश की शान: सीएम धामी
चम्पावत। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बनबसा स्थित सशस्त्र सीमा बल के कैंप में आयोजित सैनिक सम्मेलन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 57वीं वाहिनी के अधिकारियों एवं जवानों से मुलाकात की । इस अवसर पर उन्होंने सीमा सुरक्षा बल (एस.एस.बी.) के अधिकारियों एवं जवानों से मुलाकात कर उनके साथ संवाद किया और उनका हौसला बढ़ाया। सीएम धामी ने कहा कि राष्ट्र की सेवा में समर्पित इन जवानों का योगदान अतुलनीय व प्रेरणादायक है। सीमा पर तैनात हर सैनिक सिर्फ हमारी सरहदों की ही नहीं बल्कि देशवासियों के विश्वास और गौरव की भी रक्षा करता है।
इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि एस.एस.बी. आज हमारे जवानों के अदम्य साहस, कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि सीमाओं की सुरक्षा में तैनात हमारे जवान देश की शान हैं। उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है और इसके लिए राज्य सरकार, केंद्र सरकार एवं सुरक्षा एजेंसियों के साथ पूर्ण समन्वय में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सीमाएं, हमारे सुरक्षाबलों की सहायता से पूरी तरह अभेद हैं, और इनकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री धामी ने सीमा चौकियों की अवस्थापना सुविधाओं, संचार व्यवस्था और जवानों के लिए उपलब्ध अन्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक सुधारों हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने माणा जैसे सीमावर्ती गांवों को “प्रथम गांव” की संज्ञा दी है, जो राष्ट्र की सीमाओं और संस्कृति की पहली पहचान हैं। इन गांवों और सीमाओं की रक्षा में जुटे सभी जवानों को उन्होंने धन्यवाद दिया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने जवानों से वार्ता भी की, उनकी समस्याओं, अनुभवों और ज़मीनी परिस्थितियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की निंदा करते हुए हाल ही में हुए पहलगाम हमले को कायरतापूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इसका मुँहतोड़ जवाब हमारी सेना और सुरक्षाबलों ने दिया है। उन्होंने कहा कि इस समय देशवासियों ने सामूहिक एकता और राष्ट्रवाद का परिचय दिया है—जो किसी भी हथियार से अधिक शक्तिशाली है।
मुख्यमंत्री ने सभी सशस्त्र बलों और सुरक्षा बलों को बधाई देते हुए राष्ट्र सेवा में उनके समर्पण को नमन किया।
इस दौरान डीआईजी एसएसबी अमित शर्मा, जिलाधिकारी चंपावत नवनीत पांडे, जिलाधिकारी उधम सिंह नगर नितिन भदोरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक चंपावत अजय गणपति सहित एसएसबी के अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे