हरिद्वार, कनखल — राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं. 16, कनखल में 79वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब कनखल ने विद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस की खुशियाँ साझा कीं।
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया। विद्यालय परिसर देशभक्ति गीतों और तिरंगे की रंग-बिरंगी सजावट से गूंज उठा। बच्चों ने कविता पाठ, देशभक्ति नृत्य और भाषणों के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
रोटरी क्लब कनखल के सदस्यों ने बच्चों को मिठाइयाँ और स्टेशनरी सामग्री वितरित की, जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे। क्लब के अध्यक्ष श्री हरपाल सिंह जी ने अपने संबोधन में कहा, “हमारा उद्देश्य बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत करना और शिक्षा के प्रति उनका उत्साह बढ़ाना है।”
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने रोटरी क्लब का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में सामाजिक चेतना और राष्ट्रीय भावना का विकास होता है।
कार्यक्रम का समापन “वंदे मातरम्” के सामूहिक गायन के साथ हुआ। सम्पूर्ण वातावरण देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रहा।