धराली क्षेत्र में बादल फटने की घटना के बाद भारतीय सेना ने HADR (मानवीय सहायता और आपदा राहत) अभियान तेज़ किए
उत्तरकाशी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेस्क्यू कर लाये गए लोगों से मुलाकात की। प्रातः काल से अब तक 65 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर मातली उत्तरकाशी लाया जा चुका है। इस दौरान लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सरकार का आभार भी व्यक्त किया।
सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार आपदा क्षेत्र में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। प्रभावित क्षेत्रों में हवाई सेवा के माध्यम से आवश्यक सामग्री पहुंचाई जा रही है। बंद सड़कों को खोलने का कार्य किया जा रहा है।
वहीं आपदा प्रभावित क्षेत्रों में फंसे अन्य राज्य के लोगों को भी चिनूक हेलीकॉप्टर के माध्यम से जॉली ग्रांट एयरपोर्ट देहरादून में सुरक्षित लाया गया। आपदा में फंसे अब तक कुल 274 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका हैl
भारतीय सेना, अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर उत्तराखंड के हर्षिल के पास बादल फटने से प्रभावित धाराली क्षेत्र में मानवीय सहायता एवं आपदा राहत (HADR) अभियानों को लगातार तीव्र गति से अंजाम दे रही है।
आपदा ग्रस्त क्षेत्र अब भी कई स्थानों पर भूस्खलन और सड़कें टूटने के कारण कटा हुआ है। नागरिक और सैन्य टीमें लगातार राहत, बचाव और संपर्क बहाली के कार्यों में जुटी हैं।
लगभग 225 सैनिक राहत कार्य में लगे हैं, जिनमें इंजीनियर, मेडिकल टीमें और बचाव विशेषज्ञ शामिल हैं।
एक रीको रडार टीम टेकला में तैनात, दूसरी टीम को लाया जा रहा है।
सर्च एंड रेस्क्यू डॉग्स तैनात किए गए हैं।