देहरादून के जी आर डी अकेडमी निरंजनपुर में , 10 मई 2024 को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय 8th UN ग्लोबल रोड सेफ्टी वीक मनाया गया I इस अवसर पर स्कूल के छात्रों के लिए सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसके माध्यम से स्कूल के छात्रों को सड़क यातायात दुर्घटनाओ की वजह से होने वाले दुष्प्रभावो के बारे में जानकारी दी गई। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री से सम्मानित होने साथ साथ गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ़ में अपना नाम दर्ज करवा चुके डॉ. बी के एस संजय,(विश्व प्रसिद्ध वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक और स्पाइन सर्जन) वह अंतर्राष्ट्रीय बुक रिकॉर्ड होल्डर डॉ. गौरव संजय (राष्ट्री और अंतराष्ट्रीय रोग विशेषज्ञ) भी उपस्थित रहेI दोनों ही मुख्य अतिथियों ने अपना अनुभव बताते हुए बताया की भारत में हर वर्ष लगभग 1.5 लाख से अधिक लोगो की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है और न जाने कितने लोग हाथ या पाव काटने की वजह से विकलांग हो जाते है l आज कल के युवा ड्राइवर्स वाहनो को काफ्फी लापरवाही के साथ चलाते है, जिससे वह अपने जीवन के साथ-साथ दुसरो के जीवन को भी खतरे में डालते हैl बिना हेलमेट गाड़ी चलाना, फ़ोन पर बात करना, बिना सीटबेल्ट चार पहिया वाहन चलाना, ज़ोर से गाने सुनना, और तेज रफ़्तार में वाहन चलाना तो आज कल फैशन बन गया है जिसकी वहज से न जाने कितने लोग अपनी जिंदगियो से हाथ धो बैठते है I इसके साथ ही उन्होंने स्कूल के सभी छात्रों से जागरूकता अभियान के अन्तर्गत बताये गए सभी यातायात नियमो का पालन करने को कहा I इस मोके पर मोजूद स्कूल के प्रधान्चार्य श्री परमप्रीत सिंह ग्रेवाल जी ने भी बच्चो को सड़क सुरक्षा के बारे में बताते हुए सभी बच्चो से प्राण लिया की वह सड़क यातायात के नियोमो का पूरी तरह पालन करे गेl इस सामाजिक प्रोग्राम के अंत में, सभी छात्रों ने स्वयंसेवी तरीके से रोड सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।