देहरादून की ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी ने धराली और हर्षिल के आपदा पीड़ितों के लिए मदद की दूसरी खेप भेजी गई।
ग्राफिक एरा के चेयरमैन डॉ कमल धस्माना ने बताया कि ग्राफिक एरा ने आठ हजार पांच सौ किलोग्राम से अधिक आटे, चावल, दालों, चीनी, मसालों, चाय पत्ती, तेल आदि के पैकेट चार गाड़ियों से उत्तरकाशी भेजे हैं। इसके अलावा ग्राफिक एरा अस्पताल के डॉक्टरों की टीम आपदा पीड़ितों के इलाज के लिए उत्तरकाशी में कैम्प चला रही है। इन कैम्पों में उन लोगों का इलाज किया जा रहा है, जिन्हें जिला प्रशासन हेलीकॉप्टर से आपदा क्षेत्रों से निकाल कर ला रहा है। इससे पहले कल ग्राफिक एरा के राशन के पैकेट जिला प्रशासन ने हैलीकॉप्टर की मदद से प्रभावित परिवारों तक पहुंचा दिये।