Corporate के कामयाब पूर्व Student Guests के Tips,`जो पढ़ा-सीखा उसको Career में जरूरत के मुताबिक ढालें:सफलता के लिए लचीलापन अपनाए’
देहरादून। भारत के प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में से शामिल Graphic Era के इंडक्शन प्रोग्राम में ग्राफिक एरा से शिक्षा अर्जित कर कॉरपोरेट की दुनिया में टॉप शीर्ष पर पहुंचे Guests ने अपने पूर्व विवि में Students को कामयाबी के Tips दिए। उन्होंने कहा कि जो पढ़ा-लिखा होता है, उसी को Career में जरूरत के मुताबिक जीवन में ढाल के और लचीलापन अपना के सफलता पाई जा सकती है।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में नए छात्र-छात्राओं से एक्युटी नॉलेज पार्टनर के Senior Director और ग्लोबल हेड आफ बैंकिंग टेक्नोलॉजी समीर गोयल ने कहा कि कक्षा में सीखी गई शिक्षा और कौशल को उद्योग की अपेक्षाओं के अनुरूप ढालकर करियर में ऊंचाइयां हासिल की जा सकती है। टीमवर्क, कम्युनिकेशन स्किल्स और प्रोफेशनल एथिक्स का गुण भी होना चाहिए।
अवीवा लाइफ इंश्योरेंस के Senior वाइस प्रेसिडेंट व ग्राफिक एरा के पूर्व छात्र अरविंद जोशी ने कहा कि कॉर्पोरेट जीवन में सफलता के लिए ज्ञान के साथ सही नजरिया और सीखते रहने की आदत जरूरी है। छात्र-छात्राओं की रचनात्मकता और कला को मंच देने के लिए टैलेंट फेस्ट Talent Fest भी आयोजित किया गया। नृत्य और संगीत की शानदार पेशकश से स्टूडेंट स्टूडेंट Students ने समां बांधा।
कार्यक्रम का आयोजन सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. साक्षी गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में BTech के Co-Ordinator डा. हिमांशु गोयल के साथ डा. राजेश पोखरियाल, मोहित कपूर मौजूद रहे।
लचीलापन भी जरूरी है कामयाबी के लिए-संजय झा–
Indigo Airlines के हेड ऑफ प्रोक्योरमेंट संजय झा ने कहा हर बड़ी कंपनी की ताकत उसके पीछे काम करने वाली स्मार्ट टीम होती है। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के बीबीए और एमबीए के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित ’स्थिरता में मार्गदर्शन- भविष्य के लिए लचीली सप्लाई चैन का निर्माण’ सम्मेलन में संजय ने मिसाल के साथ इसको समझाया।
उन्होंने डाबर, कोका-कोला और इंडिगो जैसी कंपनियों की मिसाल देते हुए बताया कि सप्लाई चेन सूचनाओं और वित्तीय प्रभाव का भी हिस्सा है। जलवायु परिवर्तन, साइबर हमले और महामारी सरीखे वैश्विक संकट सप्लाई चेन को प्रभावित करते हैं। ऐसे समय में सफलता उन्हें ही मिलती है जो लचीले होते हैं। बदलते हालातों के अनुसार रणनीतियां अपनाते हैं।
इस अवसर पर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के हेड डा. विशाल सागर ने सप्लाई चेन के मुख्य तत्वों-प्लानिंग, सोर्सिंग, लॉजिस्टिक्स और मैन्युफैक्चरिंग पर सप्लाई चेन की असल चुनौतियों और वास्तविक अवसरों की एक जमीनी हकीकत दिखाई। सम्मेलन का आयोजन प्रो. के पी नौटियाल ऑडिटोरियम में हुआ। डा. अजय शर्मा, डा. शिप्रा गुप्ता, डा. विकास त्यागी, डा. पंकज अग्रवाल इसमें शरीक हुए।