20.2 C
Dehradun
Wednesday, October 15, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारअच्छी खबर। ग्राफिक एरा का रिकॉर्ड प्लेसमेंट : 22 और छात्रों को...

अच्छी खबर। ग्राफिक एरा का रिकॉर्ड प्लेसमेंट : 22 और छात्रों को अमेज़ॉन से 47.88 लाख का मिला पैकेज

देहरादून। विश्व की प्रसिद्ध कम्पनी अमेजॉन ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी से 22 और छात्र छात्राओं को 47.88 लाख रुपये के पैकेज पर प्लेसमेंट के ऑफर दिये हैं। इसके साथ ही ग्राफिक एरा ने दुनिया की बड़ी कम्पनियों में प्लेसमेंट का एक नया रिकॉर्ड बना लिया है।

हर साल ग्राफिक एरा से छात्र-छात्राएं चयनित होकर बड़ी-बड़ी कंपनियों में उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन कर रहे हैं। ग्राफिक एरा से इस सत्र में बीटेक से इस साल 61.99 लाख रुपये तक के प्लेसमेंट हुए हैं। सबसे ऊंचे प्लेसमेंट पाने वाले छात्र छात्राओं में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के साथ ही ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून, हल्द्वानी और भीमताल कैम्पस के छात्र छात्राएं भी शामिल हैं। इस वर्ष ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की बीटेक कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग की छात्रा प्रियांशी भदोरिया (नजीबाबाद, उ.प्र.) और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के हल्द्वानी कैम्पस की नेहा भट्ट (हल्द्वानी) का आस्ट्रेलिया की कम्पनी अटलासियन ने 61.99 लाख रुपये के पैकेज पर प्लेसमेंट किया है।ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी, देहरादून के बीटेक कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग के सुयश गहलौत (देहरादून) को डी ई शॉ ने 56.30 लाख रुपये के पैकेज के लिए चुना है। इसी यूनिवर्सिटी के आशुतोष कुमार पांडेय (गाजीपुर, उ.प्र.) और श्रेयाश्री (गाजीपुर, उ.प्र.) का विख्यात कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट में 52.93 लाख रुपये के पैकेज पर चयन हो गया है। ये सभी बीटेक कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग के विद्यार्थी हैं।

विश्व की प्रसिद्ध कम्पनी अमेजॉन ने प्लेसमेंट के सिलसिले को और आगे बढ़ाते हुए ग्राफिक एरा के बीटेक सीएसई के 22 और छात्र छात्राओं को 47.88 लाख रुपये के पैकेज के लिए चुन लिया है। इनमें ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी केआदर्श भारती मूसा (देहरादून), मानव चौहान (देहरादून), मनीषा पानू (दिनेशपुर, उधम सिंह नगर), पूजा वर्मा (देहरादून), प्रेरणा जोशी (देहरादून), शालिनी (देहरादून), वैष्णवी भारद्वाज (रुड़की), प्रभव डोभाल (देहरादून), सुप्रिया सुमन (लखीसराय, बिहार), सांची जैन (सहारनपुर), रोशन रतूड़ी (विकासनगर, देहरादून) और सौहार्द सिंह अधिकारी (चम्पावत) शामिल हैं।

अमेजॉन ने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून कैम्पस से हिमानी उपाध्याय (पिथौरागढ़), प्रीतम सिंह (पौड़ी), दर्शित जोशी (उत्तरकाशी), दिव्यांश भद्रा (देहरादून), वैभव गौड़ (अलीगढ़), एरिश खान (देहरादून), स्वाति खंडूरी (देहरादून) और भीमताल कैम्पस के शैलेश रौतेला (हल्द्वानी) को 47.88 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है। इससे पहले अमेजॉन यहां से नौ प्लेसमेंट इसी पैकेज पर कर चुकी है। इनके अलावा मॉर्गन स्टेनले ने डीम्ड यूनिवर्सिटी के अनिकेत नेगी (गाजियाबाद), मानवी हरितवाल (जयपुर) नीति थापा ( देहरादून) व श्रेया सिंह (हाजीपुर, बिहार) और हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून कैम्पस की पल्लवी कुमारी (गया, बिहार) को 23.48 लाख रुपये के पैकेज ऑफर किये हैं।

ग्राफिक एरा के प्लेसमेंट प्रभारी डॉ राजेश पोखरियाल ने बताया कि इस सत्र में अब तक 4550 से अधिक छात्र छात्राओं को देश विदेश की प्रमुख कम्पनियों से प्लेसमेंट के ऑफर मिल चुके हैं। ग्राफिक एरा से इस वर्ष प्लेसमेंट करने वाली कम्पनियों में अमेजॉन, अटलासियन, माइक्रोसॉफ्ट, डीई शॉ,वीजा,पेपाल, मिंत्रा, जेपी मॉर्गन, गोल्डमैन सैश, वोल्टास दुबई, इन्फोसिस, फ्लिपकार्ट, जसपे, वाइजन टेक्नोलॉजी, नेशनल आस्ट्रेलिया बैंक, इन्फोएज, एचएसबीसी, जे एस डब्लू, अदानी विलमार, टीसीएस, यामाहा, ड्यूलाइट, जूमैटो, कैब जेमिनाई आदि शामिल हैं। देश विदेश की 175 से अधिक कम्पनियों ने ग्राफिक एरा से प्लेसमेंट किये हैं। अभी प्लेसमेंट के कुछ दौर और चलेंगे। बीटेक, एमबीए, एमसीए के साथ बीबीए, बीसीए, बीकॉम ऑनर्स, फैशन डिजायनिंग, बीजेएमसी, बीएससी कम्प्यूटर साईंस, बीएससी आईटी, बीएससी एनिमेशन, बीएससी बायोटेक, बीएस इंगलिश, बीए साइकोलॉजी, पोलिटिकल साईंस, इकनोमिक्स आदि विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्र छात्राएं शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News