18.8 C
Dehradun
Monday, October 13, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारनई दिल्ली में हुआ 15वें एशिया पैसिफिक क्षेत्रीय सम्मेलन का भव्य उद्घाटन

नई दिल्ली में हुआ 15वें एशिया पैसिफिक क्षेत्रीय सम्मेलन का भव्य उद्घाटन

उत्तराखंड से स्काउट गाइड के पूर्व आजीवन सदस्य हरीश कोठारी भी इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में गोल्डन पीन से हुए सम्मानित

नई दिल्ली, 19 अगस्त 2025 — लंबे समय से प्रतीक्षित वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ गर्ल गाइड्स एंड गर्ल्स स्काउट्स (WAGGGS) के 15वें एशिया पैसिफिक क्षेत्रीय सम्मेलन का शुभारंभ 19 अगस्त 2025 को नई दिल्ली स्थित द लीला एम्बिएंस होटल में भव्य उद्घाटन समारोह में हुआ।

सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के माननीय अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार जैन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे — डॉ. के.के. खंडेलवाल, आईएएस (सेवानिवृत्त), मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स; श्रीमती गीता नटराज, उपाध्यक्ष, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स; तथा डॉ. पंकज मित्तल, महासचिव, भारतीय विश्वविद्यालय संघ एवं मुख्य आयुक्त (गाइड्स), भारत स्काउट्स एवं गाइड्स।

इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित थीं — सुश्री कैंडेला गोंज़ालेज़, विश्व बोर्ड अध्यक्ष WAGGGS; सुश्री नादिन एल अची, मुख्य कार्यकारी अधिकारी WAGGGS; सुश्री चेम्पाका एमालिन पाहामिन, अध्यक्ष एशिया पैसिफिक क्षेत्र WAGGGS; सुश्री दातो’ डॉ. जूसेन बियुन, संस्थापक – फ्रेंड्स ऑफ एशिया पैसिफिक रीजन WAGGGS (FAPW); तथा सुश्री लिन प्राइस, अध्यक्ष – FAPW वर्किंग ग्रुप।

राजनयिक अतिथियों के रूप में उपस्थित थे — महामहिम सुश्री आयशाथ अज़ीमा, मालदीव गणराज्य की भारत में उच्चायुक्त; श्री रबिन्द्र जंग थापा, काउंसलर, नेपाल दूतावास; एवं महामहिम श्री जोसल एफ. इग्नासियो, भारत में फ़िलीपींस गणराज्य के राजदूत।

सभी अतिथियों का भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ने परंपरागत भारतीय शैली — तिलक और आरती द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया। तत्पश्चात डॉ. के.के. खंडेलवाल ने उनका मंच पर परिचय कराते हुए ससम्मान मार्गदर्शन किया।

समारोह का मुख्य आकर्षण रहा फ्लैग मार्च। इसमें विभिन्न सदस्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने ध्वजों के साथ गर्वपूर्वक परेड की। दो कतारों में मार्च कर मध्य में मिलते हुए उन्होंने एकता का प्रभावशाली प्रतीक प्रस्तुत किया। इसके उपरांत विश्व गीत तथा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की प्रार्थना — “दया कर दान भक्ति का” का सामूहिक गायन हुआ।

अपने स्वागत संबोधन में डॉ. के.के. खंडेलवाल, मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त, ने भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के अध्यक्ष, WAGGGS के पदाधिकारियों और अन्य विशिष्ट अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया। उन्होंने 7 नवम्बर 1950 को स्थापित भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के इतिहास का संक्षिप्त उल्लेख किया और भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर पर प्रकाश डाला। भारतीय परंपरा के अनुरूप सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया दीप प्रज्वलन इस सम्मेलन के औपचारिक उद्घाटन का प्रतीक बना।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंगारंग राजस्थानी लोक-नृत्य “पधारो म्हारे देश” हुआ, जिसने सभी को आकर्षित किया। तत्पश्चात सुश्री कैंडेला गोंज़ालेज़ (विश्व बोर्ड अध्यक्ष, WAGGGS) एवं सुश्री नादिन एल अची (मुख्य कार्यकारी अधिकारी, WAGGGS) ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा:

“WAGGGS एशिया पैसिफिक क्षेत्र में कार्यरत अपने सदस्य संगठनों के साथ खड़े होने पर गर्व महसूस करता है। यह क्षेत्र विविधता, नवाचार और दृढ़ता से संपन्न है। यह सम्मेलन मात्र एक जुटान नहीं है, बल्कि बीते तीन वर्षों की उपलब्धियों और चुनौतियों को साझा करने, एक-दूसरे से सीखने और भविष्य की नई दिशा निर्धारित करने का अवसर है। सामूहिक रूप से, हम पहले से अधिक मजबूत हैं और इस बात के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हमारे आंदोलन की हर बालिका और युवा महिला को अपने अवसर, आवाज़ और नेतृत्व का पूरा अधिकार मिले।”

मुख्य अतिथि डॉ. अनिल कुमार जैन, अध्यक्ष भारत स्काउट्स एवं गाइड्स एवं पूर्व राज्यसभा सांसद, ने इस महत्वपूर्ण आयोजन हेतु WAGGGS का आभार व्यक्त किया। उन्होंने 1950 से भारत की राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों की मेजबानी की गौरवपूर्ण परंपरा का उल्लेख किया और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डिजिटलाइजेशन, महिला सशक्तिकरण और जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में भारत की महत्वपूर्ण प्रगति पर प्रकाश डाला।

उनके उद्बोधन के बाद राजस्थान का प्रसिद्ध नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस मनमोहक नृत्य ने श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया और कुछ विदेशी प्रतिनिधि भी अपनी सीट से स्वतः नृत्य में शामिल हो गए।

समारोह के दौरान दातो’ डॉ. जूसेन बियुन को उनके अमूल्य योगदान की मान्यता स्वरूप 25 वर्षीय दीर्घ सेवा पुरस्कार प्रदान किया गया।

आभार ज्ञापन सुश्री चेम्पाका एमालिन पाहामिन (अध्यक्ष, एशिया पैसिफिक, WAGGGS) तथा डॉ. पंकज मित्तल (महासचिव एवं मुख्य आयुक्त, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स) ने संयुक्त रूप से प्रस्तुत किया। उन्होंने बीएसजी इंडिया और WAGGGS की पूरी टीम को उनके समर्पण और सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया।

समापन के उपरांत, सभी प्रतिभागियों तथा गणमान्य अतिथियों के साथ एक सामूहिक समूह-फ़ोटोग्राफ लिया गया, जिसने 15वीं एशिया पैसिफिक क्षेत्रीय सम्मेलन तथा 9वीं फ्रेंड्स एशिया पैसिफिक रीजन WAGGGS रीजनल गैदरिंग की शुरुआत को ऐतिहासिक और यादगार बना दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News