देश के पूर्व आर्मी, नेवी और एयरफोर्स ऑफिसर्स के मार्गदर्शन में छात्रों को ट्रेनिंग
देहरादून। उत्तराखंड की प्रसिद्ध दून डिफेंस ड्रीमर्स ने एनडीए और एसएसबी की तैयारी को और मजबूत करने के लिए फ्री एसएसबी बैच शुरू किया है। बैच में पूर्व आर्मी नेवी और एयरफोर्स के ऑफिसर सीधे मार्गदर्शन देंगे। यह संस्थान अपने मजबूत एसएसबी पैनल और रिकॉर्ड ब्रेकिंग नतीजों के लिए जाना जाता है। यहां अनुभवी एसएसबी ऑफिसर्स फुल-टाइम फैकल्टी के रूप में पढ़ाते हैं। यह संस्थान डिफेंस के छात्रों के लिए एक अनोखा अवसर है। नई दिल्ली। NDA और SSB की तैयारी अब होगी और मजबूत, Doon Defence Dreamers ने शुरू किया फ्री SSB बैच, जिसमें सीधे मार्गदर्शन देंगे देश के पूर्व आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के ऑफिसर।
भारतीय सेना में ऑफिसर बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए SSB इंटरव्यू सबसे कठिन पड़ाव माना जाता है। जहां पूरे देश में सफलता की दर महज़ 8–10% है, वहीं देहरादून का Doon Defence Dreamers अपने रिकॉर्ड ब्रेकिंग रिज़ल्ट्स और सबसे मजबूत SSB पैनल की वजह से आज देशभर के अभ्यर्थियों की पहली पसंद बन चुका है।
इस संस्थान की सबसे बड़ी खासियत है किDoon Defence Dreamers के SSB Mentors
कर्नल पी.पी. बरकोटी (सेवानिवृत्त) – सीनियर GTO
15 साल से अधिक समय तक आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के SSB बोर्ड्स में GTO रहे
DIPR (Defence Institute of Psychological Research) में ट्रेनिंग दी
आज देश के सबसे अनुभवी GTO के तौर पर Dreamers में मार्गदर्शन कर रहे हैं।
कैप्टन (IN) मधुकर त्यागी (सेवानिवृत्त) – सीनियर GTO
28 साल भारतीय नौसेना (Executive Branch) में सेवा
NDA एलुमनस
13 साल से अधिक SSB भोपाल, कोयंबटूर और विशाखापत्तनम में GTO रहे
ग्रुप टास्क और लीडरशिप डेवलपमेंट में विशेषज्ञ।
विंग कमांडर दीपक कुमार त्यागी (सेवानिवृत्त) – मनोवैज्ञानिक
21 साल भारतीय वायुसेना में सेवा
DIPR दिल्ली से Armed Forces Psychologist कोर्स पूरा किया
AFSB मैसूर में मनोवैज्ञानिक के रूप में कार्य किया
साइकोलॉजिकल टेस्ट (TAT, WAT, SRT, SDT) में महारत।
ग्रुप कैप्टन अंबु अहलूवालिया – सीनियर GTO
32 साल भारतीय वायुसेना (Flying Branch) में सेवा
12 साल SSB बोर्ड्स में सीनियर GTO रहे
NDA में स्क्वाड्रन कमांडर के तौर पर कार्य किया
4500+ उम्मीदवारों का परीक्षण किया
टीम वर्क और निर्णय लेने की क्षमता विकसित करने में विशेषज्ञ।
कैप्टन (IN) एस. जायसवाल (सेवानिवृत्त) – इंटरव्यूइंग ऑफिसर
34 साल भारतीय नौसेना में सेवा
SSB बेंगलुरु में 2000+ इंटरव्यू लिए
IIM अहमदाबाद और DIPR दिल्ली से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त
चीफ ऑफ नेवल स्टाफ द्वारा Commendation Medal से सम्मानित
छात्रों को इंटरव्यू और आत्मविश्वास बढ़ाने में मार्गदर्शन।
लेफ्टिनेंट कर्नल रोहित मेहरा (सेवानिवृत्त) – मनोवैज्ञानिक (असेसर)
21 साल भारतीय सेना में सेवा
कारगिल, लद्दाख, असम, नागालैंड में ऑपरेशनल अनुभव
DIPR दिल्ली से Psychologist कोर्स
22 SSB भोपाल में मनोवैज्ञानिक असेसर के तौर पर 1000+ उम्मीदवारों का आकलन किया
आज Dreamers में Defence mindset और psych tests की तैयारी करवाते हैं।
यहां पर देश के सबसे अनुभवी SSB Officers फुल-टाइम फैकल्टी के रूप में Doon Defence Dreamers में पढ़ा रहे हैं