हरक सिंह रावत को ईडी का नोटिस केवल दबाव की राजनीति
कांग्रेस पांचों सीटों पर देगी जबरदस्त टक्कर व दर्ज करेगी जीत
उत्तराखंड में कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनावों में पांचों सीटों पर जीत दर्ज करेगी यह दावा आज एआईसीसी सदस्य व उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने अपने कैम्प कार्यालय में प्रेस से वार्ता करते हुए किया। उन्होंने कहा कि कल पौड़ी गढ़वाल में कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के नामांकन में उमड़े जंन सैलाब व 26 मार्च को देहरादून में टिहरी लोकसभा के प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला के नामांकन में अप्रत्याशित भीड़ ने भाजपा खेमे में खलबली मचा दी है और अब भाजपा ने दबाव की राजनीति शुरू कर दी है जिसके तहत पार्टी नेता डॉक्टर हरक सिंह रावत को ईडी ने एक बार फिर 2 अप्रैल को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है। श्री धस्माना ने कहा कि पूरा देश भाजपा के इस चेहरे को अब पहचान चुका है कि किस तरह भाजपा ईडी सीबीआई व इनकम टैक्स विभाग जो अब सरकारी एजेंसियां न हो कर भाजपा के राजनैतिक प्रकोष्ठों की तरह काम कर रही हैं विपक्षी राजनैतिक प्रभावशाली लोगों को झूठे मामलों में फंसाते हैं रेड करते हैं मुकद्दमे कायम कर जेल भेजते हैं व वही लोग जब भाजपा में शामिल होते हैं तो वे वाशिंग मशीन में धुल कर पाक साफ व ईमानदार हो जाते हैं जिसका सबसे ताज़ा उदाहरण अजीत पंवार ,अशोक चव्हाण व नवीन जिंदल हैं जिनको स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाम ले कर भ्रष्ट घोषित करते हैं फिर उनको भाजपा में शामिल कर उप मुख्यमंत्री, राज्यसभा सदस्य व लोकसभा का टिकट क्रमशः देते हैं। श्री धस्माना ने कहा डॉक्टर हरक सिंह को बार बार नोटिस देने का अभिप्राय भी यही है केवल और केवल उन पर दबाव बना कर उनको कांग्रेस छुड़वा कर भाजपा में शामिल करवाना। श्री धस्माना ने कहा कि डॉक्टर हरक सिंह बहादुर है व किसी नोटिस से डरने वाले नहीं।