कनखल, हरिद्वार — रोटरी क्लब, कनखल के तत्वावधान में दरिद्र भंजन मंदिर के समीप स्थित पवित्र गंगा घाट पर एक प्रेरणादायक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का नेतृत्व डॉ. विशाल गर्ग और डॉ. शीलू सिंह भाटिया ने किया, जिनके कुशल मार्गदर्शन में यह अभियान एक सफल सामाजिक पहल में परिवर्तित हुआ।
इस अभियान में रोटरी क्लब के अनेक सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और गंगा की निर्मलता हेतु अपना योगदान दिया। विशेष रूप से डॉ. मयंक, एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, ने 30 स्वयंसेवकों के साथ इस अभियान को गति दी। साथ ही, आईआईटी रुड़की के युवा स्वयंसेवकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनकी ऊर्जा और समर्पण ने इस मिशन को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया।
यह अभियान न केवल स्वच्छता का संदेश लेकर आया, बल्कि युवा शक्ति और सामूहिक प्रयासों की महत्ता को भी उजागर किया। रोटरी क्लब, कनखल ने यह सिद्ध किया कि जब अनुभव और युवा जोश एक साथ आते हैं, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं रहता।