एएसओ की परीक्षा के 1 साल बीत जाने के बावजूद अब तक परिणाम घोषित न होने के कारण अभ्यर्थियों में काफी नाराजगी
सहायक सांख्यिकी अधिकारी ( एएसओ) की परीक्षा के 1 साल बीत जाने के बावजूद अब तक परिणाम घोषित न होने के कारण अभ्यर्थियों में काफी नाराजगी है। कई अभ्यर्थी तो तनाव का शिकार भी हो गए हैं। छात्रों का कहना है की परीक्षा देने और दस्तावेज के सत्यापन के बाद भी परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया जा रहे हैं । करीब 400 अभ्यर्थियों का भविष्य इस कारण अधर में लटका हुआ है। उन्हें मानसिक तनाव से गुजरना पड़ रहा है।
छात्रों का कहना है कि 6 और 8 अक्टूबर 2024 को यूकेपीएससी के माध्यम से सहायक सांख्यिकी अधिकारी की परीक्षा हुई थी । फरवरी 2025 में दस्तावेज का सत्यापन भी हो गया था लेकिन परीक्षा दिए करीब 1 साल बीतने के बावजूद अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम का अब तक इंतजार कर रहे हैं।
अभ्यर्थियों ने कहा कि यूकेएसएसएससी में प्रश्न पत्र लीक और भर्ती घोटाले जैसे मामले प्रकाश में आने पर पारदर्शिता लाने के लिए यूकेपीएससी को भर्ती की जिम्मेदारी सौंपी गई थी लेकिन उसमें भी अभ्यर्थियों की उम्मीद पर पानी फेर दिया है। अभ्यर्थियों ने कहा है कि उत्तराखंड शासन के स्पष्टीकरण मांगने के बाद भी यूकेपीएससी ने ठोस जवाब नहीं दिया, परीक्षा परिणाम जारी करने की तिथि घोषित नहीं की।
अभ्यर्थियों ने कहा है कि वह आठ बार लोक सेवा आयोग के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन परीक्षा परिणामों पर स्थिति अब तक स्पष्ट नहीं हुई है ।
अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री से परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए यूकेपीएससी के निर्देशित करने की मांग की है। मांग करने वाले अभ्यर्थियों में अभिषेक धीमान, अरुण नैथानी , अंकित नेगी, नवीन, अरविंद नाथ, हिमांशु, विजेंद्र, अंकित कुमार अनुज कुमार, जितेंद्र आदि शामिल है।