Google search engine
Homeमनोरंजनफिल्म 'दून एक्सप्रेस' उत्तराखण्ड में ही नही पूरे भारत में दौड़ेगी- हेमंत...

फिल्म ‘दून एक्सप्रेस’ उत्तराखण्ड में ही नही पूरे भारत में दौड़ेगी- हेमंत पांडे

 

देहरादून-उत्तराखण्ड में निर्मित हो रही फिल्म ‘दून एक्सप्रेस’ में बॉलीवुड फिल्म अभिनेता हेमंत पांडेय संस्कृति मंत्री के रूप में नजर आयेंगे।

आपको बता दे कि 30 मार्च से रुद्रपुर स्थित एमिनिटी पब्लिक स्कूल में ‘दून एक्सप्रेस’ फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, जोकि पाण्डेय एंटरटेंमेंट एंड प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही है। जिसके प्रोड्यूसर दीपक पांडे एवं ममता पांडेय है। जबकि फिल्म का डायरेक्शन कमल मेहता कर रहे है। फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर दीवान मुकेश सिंह है। एसोसिएट प्रोड्यूसर आरपी घिल्डियाल, एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जगजीवन कन्याल, लाइन प्रोड्यूसर नरेन्द्र रौथाण, रेडियो पार्टनर RJ काव्य, आउटडोर मीडिया पार्टनर मुकुल चंचल, मीडिया एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर नाहिद खान, फिल्म की कहानी अनुग्रह अग्निहोत्री और दीपक पांडेय ने लिखी है।

फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक पांडे ने बताया कि स्कूल के कुछ सीन फिल्माये जा चुके है। इसके बाद फिल्म की शूटिंग देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी, भीमताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर इत्यादि क्षेत्रों में की जायेगी। जहां कहानी के अनुसार बचे हिस्से को शूट किया जायेगा। फिल्म की शूटिंग देहरादून में 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है।

प्रेस वार्ता में बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडेय ने बताया कि उत्तराखण्डी फिल्म दून एक्सप्रेस में अलग तरह की भूमिका है। उत्तराखण्ड देश का सबसे ज़्यादा शूटिंग वाला प्रदेश बनता जा रहा है। हिन्दी के साथ ही क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों को भी प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार प्रोत्साहित कर रही है, इससे क्षेत्रीय कलाकारों को भी काम करने का अवसर मिल रहा है। नई फिल्म नीति तारीफ के काबिल है। फिल्म को कई प्रदेश में लगाने के साथ-साथ उत्तराखण्ड के हर स्कूल में 10 साल की उत्तराखण्ड की बेटी के संघर्ष की कहानी को जन-जन तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है।

फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक पांडेय और ममता पांडेय ने कहा कि फिल्म ‘दून एक्सप्रेस’ के निर्माण में जिस तरह से स्थानीय कलाकारों और लोगो का सहयोग मिला है उसके आभारी है। विशेषकर एमिनिटी पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर सुभाष अरोड़ा का काफी सहयोग रहा है। उन्होंने बताया कि फिल्म में पांच गाने भी है, जिसमे पहाड़ की संस्कृति, परिवेश, वेशभूषा के साथ ही खूबसूरत पर्यटक स्थलों को दिखाया जायेगा। प्रोड्यूसर ममता पांडेय ने बताया कि यह फिल्म उनके लिये चैलेंजिंग है, क्योंकि नवोदित बाल कलाकारों से एक्टिंग कराने का काम काफी मुश्किल भरा होता है। उनके कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है। पूरी टीम का स्पोर्ट मिला जिससे यह बेहतरीन फिल्म बन पाई है। जल्द ही फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया जायेगा।

लाइन प्रोड्यूसर नरेन्द्र रौथाण ने बताया कि उत्तराखंड फिल्म नीति से राज्य की संस्कृति और कला को बढ़ावा मिलना एक सकारात्मक पहलू है। इससे न केवल स्थानीय कलाकारों को काम मिल रहा है बल्कि राज्य की संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन और पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिल रहा है। हमारी फिल्म “दून एक्सप्रेस” उत्तराखंड की संस्कृति को नेशनल लेवल पर पहुंचाएगी साथ ही गढ़वाल, कुमाउ जौनसार में भी आपसी प्रेम और भाई चारा बढाएगी। “दून एक्सप्रेस’ दिलों को जोडने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

फिल्म की मुख्य भूमिका में अनुग्रह अग्निहोत्री, रितिका शर्मा, मणिकर्णिका जोशी, अंकिता परिहार, परिधि पांडे, प्रज्वल पांडे, जगजीवन कन्याल, रिया शर्मा, मनोज जोशी, सतीश कक्कड़, किरण लखेड़ा, संयोगिता ध्यानी, बबली अधिकारी, शालिनी झा सहित काफी सहायक उत्तराखण्ड के कलाकार भूमिका निभा रहे है। फिल्म का संगीत सतेंदर परिन्दियाल और वीरेंद्र नेगी ने दिया है जबकि मधुर आवाज़ अदिति नेगी, कनिष्का नेगी और वीरेंदर नेगी ने दी है। गीत हेमंत बिष्ट ने लिखे है। फिल्म की शूटिंग रुद्रपुर के साथ ही देहरादून, बागेश्वर, भीमताल, हरिद्वार और ऋषिकेश में भी होगी।

M/S PANDEY ENTERTAINMENTS AND PRODUCTIONS

PROPRIETOR

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News