18.8 C
Dehradun
Monday, October 13, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारबड़ी सफलता। “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन” के अंतर्गत STF व पुलिस को...

बड़ी सफलता। “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन” के अंतर्गत STF व पुलिस को बड़ी सफलता, 10.23 करोड़ की एमडीएमए जब्त

उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स खेप की बरामदगी — आरोपियों से 10.23 करोड़ से ज्यादा के MDMA बरामद

चंपावत। देवभूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के को लेकर राज्य सरकार एवं पुलिस द्वारा लगातार नए-नए प्रयास कर रही हैं। पुलिस द्वारा लगातार सघन अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसके तहत अब तक कई नशे के कारोबारी पुलिस की गिरफ्त में आए हैं । देवभूमि को नशा मुक्त करने के संकल्प के साथ संचालित “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन” के अंतर्गत पुलिस को अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है जिसके तहत पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया है।

नेपाल सीमा से लगे गढ़ीगोठ पुल, पम्पापुर (टनकपुर) क्षेत्र में चलाए गए संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस एवं STF की टीम ने 5.688 किलोग्राम MDMA (एक्स्टसी) ड्रग्स बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 10.23 करोड़ बताई जा रही है।
इस कार्रवाई में पुलिस ने एक महिला अभियुक्ता ईशा (उम्र 22 वर्ष), पत्नी राहुल कुमार, निवासी पम्पापुर, थाना बनबसा, जनपद चंपावत को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने संदिग्ध अवस्था में नहर की ओर भागती महिला को काले पिट्ठू बैग के साथ रोका और पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर सुश्री वंदना वर्मा की मौजूदगी में तलाशी ली। तलाशी में भारी मात्रा में सिंथेटिक ड्रग MDMA (मेथाएम्फेटामीन) बरामद हुआ।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार महिला ने पुलिस को बताया कि यह मादक पदार्थ उसके पति राहुल कुमार एवं सहयोगी कुनाल कोहली द्वारा 27 जून को पिथौरागढ़ से लाया गया था। दोनों आरोपी वर्तमान में ठाणे (महाराष्ट्र) में एक NDPS मामले में वांछित हैं। महिला को आज उक्त ड्रग्स को शारदा नहर में नष्ट करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन इससे पूर्व ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

ड्रग बरामदगी का विवरण

MDMA (एक्स्टसी)
कुल मात्रा: 5.688 किलोग्राम
अनुमानित मूल्य: 18,000 प्रति ग्राम
कुल अंतरराष्ट्रीय मूल्य: 10,23,84,000/- (दस करोड़ तेईस लाख चौरासी हजार रुपये)

महिला अभियुक्ता के विरुद्ध थाना बनबसा में NDPS एक्ट की धारा 8/21/22 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। जबकि फरार आरोपियों राहुल कुमार व कुनाल कोहली की तलाश जारी है।

मादक पदार्थों की तस्करी में नेपाल व नाइजीरियाई गिरोह जैसे अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की संलिप्तता की जांच की जा रही है।
पुलिस टीम को पुरस्कृत
राज्य के पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ ने इस सफलता के लिए पुलिस टीम को 50,000 के नकद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है ।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News