देहरादून: (30 जुलाई, 2025) – देहरादून में सहस्त्रधारा रोड स्थित ड्रीमर्स एनडीए एकेडमी ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता और सैन्य प्रशिक्षण में अग्रणी भूमिका साबित की है! एकेडमी के 6 जांबाज कैडेट्स ने NDA 155 SSB इंटरव्यू में एक साथ, एक ही दिन में शानदार सफलता हासिल की है। यह असाधारण उपलब्धि ड्रीमर्स की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और छात्रों के प्रति समर्पण का सीधा प्रमाण है।
यह गौरवपूर्ण क्षण तब आया है जब पिछले 30 दिनों के भीतर, ड्रीमर्स एनडीए एकेडमी से कुल 34 कैडेट्स NDA 155 SSB इंटरव्यू में सफलतापूर्वक रिकमेंड हो चुके हैं जिसमें –अनुराग पांडे – 11 एसएसबी इलाहाबाद, कमल सिंह (एआईआर-18) – 11 एसएसबी इलाहाबाद
हिमांशु गुनावत – 12 एसएसबी बेंगलुरु / 1 एएफएसबी देहरादून ,प्रिंस मेहरा – 19 एसएसबी इलाहाबाद
,अभिषेक दंडोतिया – 18 एसएसबी इलाहाबाद
निकुंज खन्ना – 19 एसएसबी इलाहाबाद
कसक मेहरा – 33 एसएसबी भोपाल ,भावना – 11 एसएसबी इलाहाबाद, सुमंत राज – 17 एसएसबी बैंगलोर, सुखप्रीत – 34 एसएसबी इलाहाबाद,प्रशांत उपाध्याय – 34 एसएसबी इलाहाबाद,परमीत कौर – 33 एसएसबी भोपाल,आयुष – 32 एसएसबी जालंधर,मालविका मरोलिया – 4 एएफएसबी वाराणसी, सक्षम यादव – 5 एएफएसबी गुवाहाटी,अतुल दहिया – 1 एएफएसबी देहरादून, एलीन – 4 एएफएसबी वाराणसी,अनुराग – 5 एएफएसबी गुवाहाटी, मेघा मालवी – 4 एएफएसबी वाराणसी, आदर्श राय – एनएसबी विशाखापत्तनम,लवित – एनएसबी विशाखापत्तनम,अजय पूनिया – एनएसबी विशाखापत्तनम
, आदित्य त्रिपाठी – 4 एएफएसबी वाराणसी, रणविजय राठौड़ – 4एएफएसबी वाराणसी ,तुषार यादव- 18 एसएसबी इलाहाबाद ,संकल्प – 31 एसएसबी जालंधर , नायब सूबेदार रज़ा मुराद – 22 एसएसबी भोपाल
,संकेत सारंगी -22 एसएसबी भोपाल ,अनिमेष नारायण- 4 एएफएसबी वाराणसी
, निशिता बीएस- 12 एसएसबी बेंगलुरु,निखिल कुमार पांडे – 5 एएफएसबी गुवाहाटी ,कुलदीप- 2एएफएसबी मैसूरु,प्रियांशु – 22 एसएसबी भोपाल ,नायक राकेश- 11 एसएसबी इलाहाबाद
जो अपने आप में एक अभूतपूर्व कीर्तिमान है!
चयनित विद्यार्थियों को जल्द ही भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट या भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर जैसे प्रतिष्ठित पदों पर नियुक्ति मिलेगी। यह उनके अथक परिश्रम, दृढ़ संकल्प और एकेडमी द्वारा प्रदान किए गए उच्च-स्तरीय प्रशिक्षण का परिणाम है।
इस ऐतिहासिक सफलता से ड्रीमर्स एनडीए एकेडमी में जश्न का माहौल है। ड्रीमर्स एजुहब के दूरदर्शी निदेशक श्री हरिओम चौधरी जी और पूरे ड्रीमर्स परिवार के समर्पित शिक्षकों ने चयनित विद्यार्थियों और उनके गर्वित अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी है। यह सफलता केवल छात्रों की नहीं, बल्कि पूरी एकेडमी के सामूहिक प्रयास का प्रतीक है।
ड्रीमर्स एनडीए एकेडमी और इसकी विशेष सैनिक स्कूल शाखा, कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्रों और 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को NDA (यूपीएससी), SSB और यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन के पैटर्न पर स्कूलिंग के साथ-साथ व्यापक और गहन तैयारी प्रदान करती है।
ड्रीमर्स एजुहब में NDA, CDS और अन्य SSB इंटरव्यू की तैयारी के लिए कैप्टन और कर्नल रैंक के 7 अनुभवी SSB विशेषज्ञ अधिकारी अपनी मूल्यवान सेवाएँ दे रहे हैं। जिनमें विंग कमांडर दीपक त्यागी सर ( साइकोलॉजिस्ट), कैप्टन एस.जायसवाल सर ( इंटरव्यूइंग ऑफिसर) , ग्रुप कैप्टन अंबू अहलूवालिया सर ( जीटीओ) , कर्नल बाराकोटी सर ( जीटीओ) लेफ्टिनेंट कर्नल रोहित मेहरा सर ( साइकोलॉजिस्ट) , कैप्टन मधुकर त्यागी सर ( ग्रुप टेस्टिंग ऑफिसर ) , कर्नल संदीप पांडेय ( इंटरव्यूइंग ऑफिसर), अभिनव पांडेय ( एसएसबी कॉर्डिनेटर ) ये अधिकारी अपने विशाल अनुभव और विशेषज्ञता के माध्यम से युवा उम्मीदवारों को सैन्य नेतृत्व के गुणों से लैस कर रहे हैं, ताकि वे न केवल परीक्षा पास करें बल्कि एक सफल सैन्य अधिकारी भी बनें , साथ ही संस्था की सह संस्थापिका अंकिता तनेजा मैम ने सभी सफ़ल विद्यार्थियों को और उनके माता पिता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ड्रीमर्स लिखित परीक्षा के साथ साथ इंटरव्यू में भी सर्वाधिक सिलेक्शन दे कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है
उपलब्धि। ड्रीमर्स एड्यू हब ने रचा इतिहास: 6 कैडेट्स का एक ही दिन में चयन, एक महीने में कुल 34 रिकमेंडेशन जिनमें 6 लड़कियों ने मारी बाज़ी
RELATED ARTICLES