27.9 C
Dehradun
Saturday, August 16, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारभारतीय संस्कृति एवं सभ्यता संस्कृत भाषा पर आधारित - डॉ रामभूषण बिजल्वाण 

भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता संस्कृत भाषा पर आधारित – डॉ रामभूषण बिजल्वाण 

देहरादून, 12 अगस्त 2025। संस्कृत भारती देहरादूनम् द्वारा ‘गेहे-गेहे संस्कृतम्’ इत्यभियानान्तर्गत जनकल्याणन्यास, सुमननगरम्, धर्मपुर, देहरादून में भव्य संस्कृतसप्ताहसमारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय हर्रावाला, देहरादून के छात्र-छात्राओं प्रीति, आयुषी, सृष्टि, सिमरन, खुशी एवं शैलजा द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वन्दना से हुआ।
अध्यक्षीय भाषण डॉ. राम भूषण विजल्वाण (जिलाध्यक्ष, संस्कृतभारती देहरादून) ने दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि यह आयोजन संस्कृत के संरक्षण, संवर्धन और प्रचार के लिए समाज को एक मंच पर लाने का प्रयास है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे अपने घरों में प्रतिदिन संस्कृत बोलने की परंपरा शुरू करें। कार्यक्रम के द्रष्टा, प्रष्टा एवं स्रष्टा, संस्कृतभारती देहरादूनम् के जनपद मंत्री डॉ. प्रदीप सेमवाल ने अतिथि परिचय एवं स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। उन्होंने संस्कृत के जन-जन तक प्रसार की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि यह भाषा हमारी संस्कृति का जीवन-प्रवाह है और इसके बिना राष्ट्रीय अस्मिता अधूरी है।

 

विशिष्ट अतिथि समाजसेवी एल एल पाल ने सामाजिक चेतना में संस्कृत की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्कृत केवल एक भाषा नहीं, बल्कि जीवन को नैतिक मूल्यों से समृद्ध करने का माध्यम है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी में भाषा के प्रति आत्मीयता जाग्रत होती है।

सारस्वत अतिथि डॉ. नवीन जोशी (प्राचार्य, श्रीमहादेवगिरि संस्कृत महाविद्यालय, हल्द्वानी एवं पूर्व शिक्षक संघ प्रबोधन प्रमुख) ने कहा कि संस्कृत साहित्य में निहित ज्ञान-विज्ञान आज भी आधुनिक समाज के लिए पथप्रदर्शक है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे संस्कृत को केवल विषय के रूप में नहीं, बल्कि जीवनशैली के रूप में अपनाएँ।

मुख्य अतिथि श्री गौरव शास्त्री (प्रांत संगठन मंत्री, उत्तरांचल) ने संस्कृत के पुनर्जागरण को राष्ट्र के सांस्कृतिक पुनरुत्थान से जोड़ा। उन्होंने कहा कि ‘गेहे-गेहे संस्कृतम्’ अभियान का उद्देश्य प्रत्येक परिवार को संस्कृत संवाद का केन्द्र बनाना है, जिससे सामाजिक एकता और सांस्कृतिक गौरव दोनों सुदृढ़ हों क्योंकि संस्कृत हमारे डी एन ए में हैं ।

अतिविशिष्ट अतिथि आचार्य विजेंद्र प्रसाद ममगाईं (अध्यक्ष, उत्तराखंड विद्वत्सभा) ने कहा कि संस्कृत केवल भारत की नहीं, अपितु सम्पूर्ण मानवता की साझा धरोहर है। उन्होंने यह भी कहा कि संस्कृत के माध्यम से विश्व बंधुत्व और वैचारिक एकात्मता का सन्देश फैलाया जा सकता है। उत्तराखंड विद्वत् सभा का ध्येय वाक्य भी वसुधैव कुटुंबकम् हैं ।

ध्येय मंत्र का वाचन बीना पुरोहित ने किया। मंच का कुशल संचालन पूर्व पूर्णकालिक विशाल प्रसाद भट्ट ने सकुशल संपादित किया। समग्र संस्कृत सप्ताह के आयोजन में उनकी अनुपम भूमिका रही।
धन्यवाद ज्ञापन डॉ. नवीन जसोला (सह विभाग संयोजक) ने किया। कार्यक्रम में मार्गदर्शन योगेश कुकरेती (गीता शिक्षण प्रमुख) एवं चित्रांकन डॉ. आनन्द मोहन जोशी (खंड संयोजक, डोईवाला) ने किया।
कार्यक्रम के अंगभूत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला साथ में प्रवाहित हुई। वैद्यकीय छात्रों अक्षय, भूमिका, प्रेरणा, दीक्षा एवं सृष्टि द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। श्रद्धा ने भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि वैष्णवी (पुत्री डॉ. बीना पुरोहित) का नृत्य भी दर्शकों को अत्यंत प्रिय लगा। हिमालयीय चिकित्सा महाविद्यालय, फतेहपुर एवं डोईवाला देहरादून के विद्यार्थियों चंचल, आदर्श, आदित्य, वासुदेव ने आकर्षक नाट्य प्रस्तुति दी।

धराली आपदा में दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित कर शांति मंत्र का वाचन धीरज मैठाणी (संपर्क प्रमुख) ने किया। कार्यक्रम संचालन एवं व्यवस्था में धीरज विष्ट, विकास भट्ट एवं अजय नौटियाल सक्रिय रहे।

इस अवसर पर विशेष उपस्थिति में डॉ. सतीश नौटियाल, प्रशांत कैडियाल, अमेरिका वास्तव (सॉफ्टवेयर अभियंता), हरिदत्त व्यास (प्रधानाचार्य), डॉ. महेश दत्त उनियाल, राज प्रिंस पुंडीर (वायुसेना निवृत्त), सीमा कुकरेती, वंदना सेमवाल, जीवनलता कैडियाल, सोनाली मैठाणी, मोनिका मैठाणी, आद्विक मैठाणी, नव्या, नव्यांश मैठाणी एवं डॉ. रिंकु सम्मिलित रहे।

संस्कृतभारती देहरादूनम् द्वारा आयोजित यह समारोह संस्कृतभाषा के प्रचार-प्रसार में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ, जिसमें सभी ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

सादर सहित
डॉ राम भूषण बिजल्वाण
अध्यक्ष
संस्कृत भारती देहरादून उत्तराखंड
9897923448

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News