Google search engine
Homeराज्य समाचारदून उद्योग व्यापार मंडल की बैठक: नगर निगम का अत्याचार नहीं सहेगा...

दून उद्योग व्यापार मंडल की बैठक: नगर निगम का अत्याचार नहीं सहेगा व्यापार मंडल

 

आज दिनांक 18 मई 2025 को दून उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक, नगर निगम द्वारा लगाई जा रहे लाइसेंस फीस से संबंधित मामले में, व्यापार मंडल की समिति की आपात बैठक गीता भवन , राजा रोड में हुई ।

उक्त बैठक में नगरनिगम वाले मामले से संबंधित व्यापार मंडल समिति के सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखें ।

बैठक में श्री विपिन नागलिया जी ने उपस्तित समिति के सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए नगर निगम द्वारा लगाई जा रहे लाइसेंस शुल्क के बारे में बताया , जिस पर उपस्थित सभी साथियों ने एक स्वर में व्यापारियों के ऊपर लगाए जा रहे हैं इस लाइसेंस शुक्ल का विरोध किया ।

महासचिव सुनील मेसोंन ने कहा कि हमेशा से यह प्रथा चलती आई है कि शासन, प्रशासन , सरकार या नगर निगम कोई भी नियम पारित करने से पहले सम्बंधित क्षेत्र के स्टेक होल्डर यानी व्यापारियों के साथ आपसी तालमेल से एक आम राय पर पहुंचते हैं और तब नियम / आदेश जारी होते हैं । ऐसा करने से व्यापारियों और सरकार के बीच में टकराव की स्थिति नहीं आती और आपसी तालमेल बना रहता है और नियम को क्रियान्वित करने में भी सरकार को सुगमता होती है । लेकिन इस मामले में नगर निगम द्वारा ना ही व्यापारियों से कोई सलाह करी गई और एक तरफा कार्रवाई करते हुए आन फानन में यह अत्याचार रूपी भारी भरकम लाइसेंस फीस व्यापारियों के ऊपर थोप दी गई ।

बैठक में पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन से आशीष मित्तल जी और संतोख नागपाल जी ने कहा कि व्यापारियों का एक दल मेयर साहब से जाकर मिले और उन्हें इस बात से अवगत करवाएं कि यह लाइसेंस शुल्क लगाना नितांत गलत है और इसे तुरंत वापस लिया जाए ।

कुलभूषण अग्रवाल जी ने कहा कि व्यापारियों के ऊपर यह लाइसेंस शुल्क किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके विरोध में व्यापारी आंदोलन कर किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है ।

बैठक में होटल एसोसिएशन की तरफ से उपस्थित पंकज गुप्ता जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा लगाए जा रहा है यह शुल्क से पूरा व्यापारी समाज हैरान है कि अभी कुछ दिन पहले तो हमने पूरी ताकत लगाकर भारतीय जनता पार्टी को मेयर चुनाव जिताया और अभी तो कुछ समय ही बिता है और नगर निगम में व्यापारियों का शोषण करना प्रारंभ कर दिया है यह किसी भी हाल में स्वीकार नहीं है ।

केमिस्ट एसोसिएशन से नवीन खुराना जी अरविंद कुमार जी नवनीत मल्होत्रा जी योगेश गुप्ता जी उपस्थित थे और उन्होंने इस प्रकार व्यापारियों पर लगाया जा रहे हैं लाइसेंस शुल्क की घोर निंदा की और इस शुल्क को हटाने के लिए आंदोलन करने की चेतावनी की जिसका उपस्थित सभी सदस्यों ने ऊंची आवाज में और दोनों हाथ उठाकर समर्थन दिया ।

दून उद्योग युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष द्रोण गुलाटी जी ने कहा की नगर निगम की मंशा साफ जाहिर हे कि अभी तो कुछ व्यापारियों के ऊपर लाईसेंस शुल्क लादकर व्यापारी समाज को बांट दिया जाए और बाद में समस्त व्यापारी समाज का शोषण किया जाए ऐसा शोषण व्यापार मंडल किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा ।

राजपुर रोड व्यापार संघ के अध्यक्ष राहुल सूद जी और संजय वाधवा जी ने कहा कि यह मामला नहीं है कि किस व्यापारी के ऊपर लाइसेंस शुल्क लगाया गया है और किस पर नहीं , उन्होंने बुलन्द आवाज देकर कहा यह लाइसेंस शुल्क व्यापार मंडल की किसी भी इकाई पर किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है ।

बैठक के अंत में यह तय हुआ की नगर निगम द्वारा जबरदस्ती लगाए जा रहे व्यापार लाइसेंस शुल्क किसी भी रूप में दून उद्योग व्यापार मंडल स्वीकार नहीं करेगा । सभी संबंधित साथी संगठनों ने यह तय किया शीघ्र ही वह अपने अपने व्यापार की कार्यकारिणी सदस्यों की आपात बैठक बुलाकर अपने सभी व्यापारियों को इस निगम द्वारा व्यापारियों के खून चुसो लाइसेंस शुल्क के विषय में बताएंगे ।
शीघ्र ही केमिस्ट एसोसिएशन मेडिकल एसोसिएशन और होटल एसोसिएशन की आपात बैठक बुलाई जाएगी और सभी सदस्यों को इस लाइसेंस शुल्क के बारे में बताया जायेगा और सभी सदस्यों की आम राय से आगामी आंदोलन का स्वरूप तय किया जाएगा ।

नगर निगम अत्याचार बन्द हो कि समिति में पटेल नगर व्यापार मंडल ,पलटन बाजार युवा व्यापार मंडल, विजय कोहली ,प्रदीप दुग्गल ,अंकुर कुकरेजा, संतोख नागपाल, कमलेश अग्रवाल, नवीन खुराना, अरविंद कुमार, नवनीत मल्होत्रा, योगेश गुप्ता, हनुमान चौक पीपल मंडी दुकानदार समिति ,राजीव अग्रवाल जी, नरेश गुप्ता जी, कुलभूषण अग्रवाल जी, आशीष मित्तल जी, गुरजिंदर आनंद जी, मोहित भाटिया जी, जतिन डोरा जी, विजय खुराना जी, पंकज गुप्ता जी, इंदर भाटिया जी, अशोक कुमार जी, संजय वाधवा जी, राहुल सूद जी, राजू पुरी जी, अमित वर्मा जी, मनीष भाटिया जी सहित अनेको साथी साथी उपस्तित रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News