दिनांक 16 अप्रैल रविवार को इंडिया हैबिटेट वर्ल्ड सेंटर, नई दिल्ली में विगत ३२ वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में किये गये कार्यों एवं विशेष रूप से कोविड समय में विभिन्न मंचो से शिक्षा के विस्तार एवं निरन्तरता बनायें रखने के लिये मेरिलेंड यूनिवर्सिटी USA द्वारा शिक्षा के लिये यूनिवर्सिटी के सीनेटर्स एवं भारत में यूनिवर्सिटी कार्यकारिणी के सदस्यों, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव की उपस्थिति में PhD की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया. इससे पहले मुझे CBSE राष्ट्रीय पुरस्कार, सी॰वी॰ रमण शिक्षा सम्मान, डॉक्टर प्रणव मुखर्जी प्रिन्सिपल अवॉर्ड, ग्लोबल प्रिन्सिपल अवॉर्ड, यूथ आइकॉन राष्ट्रीय पुरस्कार के अतिरिक्त सामाजिक कार्यों के भी सम्मानित किया गया है।
इसके लिये मैं आप सबका आभारी हूँ एवं विश्वास करता हूँ कि आप सबका प्यार व मार्गदर्शन सदैव मुझे मिलता रहेगा
सादर
डा. दिनेश बर्तवाल