Monday, December 23, 2024
Google search engine
Homeउत्तराखंडदून इंटरनेशनल स्कूल जूनियर विंग में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक खेल...

दून इंटरनेशनल स्कूल जूनियर विंग में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक खेल दिवस

रविवार 8 दिसंबर 2024 के दिन दून इंटरनेशनल स्कूल जूनियर विंग का खेल दिवस मनाया गया। उत्सव के मुख्य अतिथि श्री जय राज ;भूतपूर्व आई एफ एस अधिकारी एवं सेवानिवृत प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने खेल उत्सव का शुभारंभ किया तथा अभिभावकों से अनुरोध करते हुए कहा कि बच्चों को पढाई के साथ.साथ सह गतिविधियों जैसे खेल गायन नृत्य आदि के लिए भी प्रोत्साहित करें।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान के साथ की गई। तत्पश्चात स्कूल की निदेशिका महोदया गगन ज्योत मान ने अपने शब्दों द्वारा बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

अनुशासित मार्च पास करते विद्यार्थियों में भावी सैनिकों की झलक देखी जा सकती थी।

कक्षा 4 व 5 के विद्यार्थियों के बीच स्प्रिंट तथा रिले रेस की गई जिसके विजेता . अमायरा देवलीएअद्विक शर्माए मिताक्षरा आनंद भट्टए अर्श अलीए देवांगी पांथरीए शुभ्रांशी डबरालए अनन्या मनौलाए सिद्धि जीनाए विवान नौटियालए अव्यांश वत्सए सौरिश बिष्टए अवयुक्त फरस्वाणए अनुषा माओए इशानी बिष्टए हर्षिताए आदर्शरी मेहताए समर्थ रावत ए दक्ष पैन्यूलीए पार्थ चौहान और रिजुल सिंह रावत रहे।

कई अतरंगी दौड़ प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपना दमखम दिखाया।
बच्चों के साथ.साथ माता.पिता भी जोश से भरे हुए थे। अभिभावक दौड़ में श्री संजय भंडारी और माधुरी भंडारी विजेता रहे।

छोटे.छोटे बच्चों द्वारा की गई बलून पीटी ने सब का मन मोह लिया।
कक्षा तीन से पाँच तक के बच्चों ने दुपट्टा पीटी द्वारा समन्वय और कौशल का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की समाप्ति रंग बिरंगी वेश भूषा में सजे विभिन्न राज्यों की संस्कृति को दर्शाते हुए नृत्य से की गई जिसे देखकर पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

विभिन्न खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए बानी भट्टए संस्कृति बिष्ट ए मनराज सिंहए पार्थ सिंह बोरा और निवेदिता सेमवाल को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

सभी प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए हाउस ट्रॉफी अकबर सदन के नाम रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

spot_img

MDDA

spot_img

Latest News

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe