10.1 C
Dehradun
Wednesday, January 14, 2026
Google search engine
Homeराज्य समाचारमरीजों की जान पर आया संकट: डीएम ने संभाली कमान, 13 पेंशेंट...

मरीजों की जान पर आया संकट: डीएम ने संभाली कमान, 13 पेंशेंट को किया गया ट्रांसशिपमेंट

पहले गाड़ी-फिर-खाई-फिर एम्बुलेंस से पंहुचाया अस्पताल
पेशेंट को एयरलिफ्ट करने की थी जिला प्रशासन की योजना; मौसम खराब होने के कारण एयरलिफ्ट नही कर पाए;
डीएम के निर्देश पर एसडीएम मसूरी राहुल कुमार, एसडीएम कुमकुम जोशी ने संभाला मोर्चा मरीजों को उपचार ट्रांसशिपमेंट किया गया।

मुख्यमंत्री के निर्देशों पर, जनमानस को त्वरित सुविधा पहुंचाने हेतु डीएम ग्राउंड जीरो पर तत्पर

आज ही जनमानस से वादा, आज ही शुरू होगा मसूरी रोड पर वैलीब्रिज से आवगमन

कल रात से ही एसडीएम मसूरी एवं लोनिवि अधिकारियों को साइड पर किया गया 24×7 तैनात

देहरादून 17 सितम्बर 2025 (सू.वि.) अतिवृष्टि के कारण मसूरी रोड का एक हिस्सा वाशआउट होने से देहरादून के सीधे सम्पर्क से कटी मसूरी डायलिसिस एवं अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को तत्काल उपचार हेतु ट्रांसशिपमेंट किये जाने के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मसूरी के जिला प्रशासन को किए गए अनुरोध पर जिला प्रशासन द्वारा आज 13 मरीजों को उप जिलाधिकारी मसूरी राहुल कुमार के नेतृत्व में वाहन के माध्यम से लाया गया तथा सड़क क्षतिग्रस्त क्षेत्र से उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी द्वारा फोर्स एवं राजस्व कर्मचारियों की मदद से उपचार हेतु शहर तक पंहुचाया गया। पंहुचाए गए 13 लोगों में 9 डाईलिसिस, 1 हार्ट अटैक, 1 हेडइंजरी, 1फैक्ट्रचर मेटाकाप्ल बोन, एआरडीएएस से पीड़ित 1 वर्ष के शिशु को उपचार हेतु ट्रांसशिपमेंट कराते हुए एम्बुलेंस से अस्पताल पंहुचाया।
उपचार हेतु लाए गए पेंशट को तत्काल उपचार की आवश्यता थी जिनमें डायलिसिस के पेंशट का डायलिसिस का समय हो गया था तथा अन्य पेंशटों को तत्काल समयावधि में उपचार की आवश्यकता थी जिस पर जिलाधिकारी ने पेंशेंट को एयरलिफ्ट करने के निर्देश दिए किन्तु मौसम खराब होने के कारण एयरलिफ्ट नही किया जा सका जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी मसूरी राहुल कुमार, तथा उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी को जिम्मा सौंपते हुए तत्काल ट्रांसशिपमेंट करने के निर्देश दिए।

 

अतिवृष्टि के कारण देहरादून मसूरी रोड में पुल क्षतिग्रस्त होने से मसूरी क्षेत्र का आवगमन संपर्क कटने से जिलाधिकारी सविन बंसल ने तत्काल उक्त स्थल पर एसडीएम मसूरी एवं लोनिवि के सक्षम अधिकारियों को तैनात कर युद्धस्तर पर पुल निर्माण कराने के निर्देश दिए। डीएम के निर्देशों पर पुल निर्माण कार्य में उप जिलाधिकारी एवं अधीक्षण अभियंता ने रातदिन मौके पर तैनात रहते हुए उक्त स्थल पर वैली ब्रीज का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। जिलाधिकारी कोठालगेट के समीप पुल निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर डीएम नियमित मॉनिटरिंग कर रहे है। वही देर सायं आज जिलाधिकारी सविन बंसल एवं मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने निर्माण स्थल पर पहुंच कर कार्य प्रगति का जायजा लेते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवगमन हेतु शीघ्र पुल सुचारू करने के निर्देश दिए। संबंधित अधिकारियों द्वारा ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया गया कि आज देर रात्रि तक बैली ब्रिज को छोटे वाहनों के आवगमन हेतु सुचारू कर दिया जाएगा।

जिला सूचना अधिकारी, देहरादून।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News