25.3 C
Dehradun
Sunday, July 27, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारडीएम के निर्देश पर कई वर्षों बाद शहर में खुले 17 नई...

डीएम के निर्देश पर कई वर्षों बाद शहर में खुले 17 नई सरकारी सस्ता गल्ला केन्द्र

दसियों  परिवारों को मिला रोजगार; महिलाओं बुजुर्गों; वांछित वर्ग को हुई सहूलियतः
शहरी मौहल्लों में रहस्यमय कारकों से पिछले कई वर्षों से नही खोली जा रही थी राशन की नई सस्ता गल्ला दुकानें
डीएम के जहन में आते ही ला बाहर की वर्षों से धूल  खा रही पत्रावलियां
नतीजन; विज्ञप्ति जारी; कमेटी गठित; आवेदन और खुली 17 नई सस्ता गल्ला दुकानें।
कई निहीत स्वार्थों को कुचलता प्रशासन का अहम कदम
भीषण गर्मी-सर्दी-बरसात में हजारों लोग भीड़ में लगकर राशन लेने को थे मजबूर;
मा0 मुख्यमंत्री के संकल्प से सुगमता, पारदर्शिता, हितबद्धता की ओर निरंतर बढता जिला प्रशासन देहरादून।
देहरादून दिनांक 27 जुलाई  2025 (सूवि), मा0 मुख्यमंत्री के संकल्प से सुगमता, पारदर्शिता, हितबद्धता की नीति  से प्रेरित जिलाधिकारी सविन बसंल की सक्रियता से शहरी क्षेत्र में 17 नई राशन की सस्ते गल्ले की दुकानें खुल गई हैं। जिलाधिकारी ने पूर्ति कार्यालय में सरकारी सस्ते गल्ले की नई दुकानों के लिए प्रस्तावित दबी फाईल को निकालते हुए टैण्डर प्रक्रिया जारी करवाई थी फलस्वरूप अब नई दुकाने खोली जा रही हैं जिसस परिवारों को रोजगार के साथ ही महिलाएं, बजुर्ग; वांछित वर्ग को सहूलियत मिलेगी। पहले भीषण गर्मी, वर्षों ठंड में जनमानस को भीड़ में लगकर एक ही दुकान से राशन लेने को मजबूर थे, जिलाधिकारी ने नई सस्ता गल्ला की राशन दुकानों के लिए टेण्डर करने के निर्देश दिए थे जिसके क्रम में समुचित प्रक्रिया सम्पादित करते हुए 17 दुकानों के आवंटन कर दिए गए है।
जनपद देहरादून के शहरी क्षेत्रों में उचित दर विक्रेताओं की मृत्यु/त्याग पत्र दिये जाने तथा आबादी में वृद्धि होने, शहर में विद्यमान उचित दर दुकानों पर राशन कार्ड उपभोक्ताओं का भार बढने व सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था को सुदृढ करने तथा जनमानस की सुलभता के दृष्टिगत नई उचित दर की दुकानों के आंवटन हेतु जिला प्रशासन द्वारा प्रेस विज्ञाप्ति जारी की गई। जिसके क्रम में इन्वेस्ट उत्तराखण्ड पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदित आवेदनों पर नये उचित दर ़िवक्रेताओं के चयन हेतु चयन समिति की संस्तुति के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा जनपद के विभिन्न शहरी क्षेत्रों मौहल्लों 17 उचित दर विक्रेताओं को दुकान आवंटित की गई है।
जिले के नगर निगम, नगर पालिका परिषद क्षेत्र अन्तर्गत नई राशन की दुकानों के लिए परिक्षेत्र क्लेमेंटाउन अन्तर्गत लक्खीबाग में विक्रेता जुबेर अंसारी, भारू वाला इन्द्रपुरी फार्म विक्रेता आशोक कुमार परिहार, भण्डारी बाग विक्रेता नूपुर गोयल। डालनवाला परिक्षेत्र अन्तर्गत  बरीघाट कैनाल रोड विक्रेता सुशीला, परिक्षेत्र मियावाला में नत्थुवाला विक्रेता सिद्धार्थ अरोड़ा,  परिक्षेत्र प्रेमनगर अन्तर्गत शान्ति बिहार गोेबिन्द गढ विक्रेता सूर्य ढींगरा, विजय पार्क विक्रेता सतीश, परिक्षेत्र रायपुर प्रथम  नेहरू ग्राम विक्रेता अनुपमा यादव, जैन प्लाट वाणी विहार विक्रेता शशांक, परिक्षेत्र ऋषिकेश आई0डी0पी0एल0 कालोनी ऋषिकेश विक्रेता प्रीति दीक्षित, परिक्षेत्र सहसपुर चन्द्रबनी चोयला विक्रेता मोहित सिंह, परिसीमन क्षेत्र  देहराखास कारगी विक्रेता बैजंती माला यादव, दीपनगर वैशाली, ब्रहमपुरी विक्रेता जसवीर सिंह,  बंजारावाल में विक्रेता अलीशा जावेद, परिक्षेत्र रायपुर द्वितीय हरबंशवाला आशामा खातून एवं महेश्वरी विहार में विक्रेता पुलमा को निर्धारित प्रक्रिया के तहत् प्रशासन द्वारा सरकारी सस्ते गल्ले की दुकाने आवंटित की गई।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News