एआईसीसी द्वारा सभी २७ जिलों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त पीसीसी की ओर से ८१ परिवीक्षक नियुक्त
प्रदेश में संगठन सृजन के लिए पूरी ताकत से जुटें पार्टी पर्यवेक्षक
पार्टी को त्रि स्तरीय पंचायत चुनावों में मिला जन समर्थन अब विधानसभा चुनावों के लिए कमर कसें नेता कार्यकर्ता
कुमारी शैलजा
देहरादून: देश भर में चल रहे संगठन सृजन कार्यक्रम के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने उत्तराखंड प्रदेश के २७ संगठनात्मक जिलों के लिए २७ व प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा ८१ पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। आज प्रदेश की राजधानी देहरादून में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंची प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा ने आज दो बैठकों में भाग लिया और प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं व नव युक्त पर्यवेक्षकों को संगठन सृजन के कार्यक्रम पर विस्तृत दिशा निर्देश दिए।
पहली बैठक प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा व प्रदेश सह प्रभारी सरदार परगट सिंह ने प्रदेश में चल रही संगठनात्मक व आंदोलनात्मक गतिविधियों पर बैठक में उपस्थित नेताओं से विस्तृत चर्चा की। बैठक में नेता प्रतिपक्ष श्री यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरिश रावत, सीडब्लूसी सदस्य सरदार गुदीप सिंह सप्पल,पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना,पूर्व मंत्री डॉक्टर हरक सिंह रावत, पूर्व मंत्री नवप्रभात, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवान, पूर्व मंत्री हिरा सिंह बिष्ट , श्री प्रकाश जोशी, श्री गोविंद सिंह कुंजवाल,पूर्व संसद महेंद्र सिंह पाल, पूर्व विधायक रंजीत सिंह रावत,व प्रदेश के सभी विधायक सम्मिलित हुए।
प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि केंद्र में चल रही भाजपा नित एनडीए सरकार और राज्य की भाजपा सरकार से जनता अजीज आ चुकी है और जब से श्री राहुल गांधी ने भाजपा व चुनाव आयोग की वोट की चोरी की पोल खोली है पूरी भाजपा परेशान है और बौखलाई हुई है इसीलिए अब संसद में एक ऐसा काला कानून पास करना चाहती है जिससे वो विपक्षी दलों के शासन वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों को अपदस्त कर सकें। कुमारी शैलजा ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में कांग्रेस को जीता कर यह बता दिया कि जनता बदला करना चाहती है किन्तु उसके लिए सब को एकजुट हो कर और संगठन को मजबूत करके काम करना होगा। कुमारी शैलजा ने कहा कि संगठन सृजन अपने आप में एक क्रांतिकारी पहल है संगठन को सबसे निचले पायदान से लेकर ऊपर तक और इसमें सभी को पार्टी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों को सहयोग करना है। उन्होंने इस बात पर खुशी प्रकट करी कि प्रदेश का नेतृत्व एक जुट हो कर जन सरोकारों के लिए संघर्ष कर रहा है। प्रदेश प्रभारी ने मंगलवार को आयोजित राजभवन कूच कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
दो घंटे चली इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने राज्य में त्रि स्तरीय पंचायत चुनावों में प्रदेश सरकार व राज्य निर्वाचन आयोग की मिलीभगत व प्रदेश सरकार के संरक्षण में हुई धांधली पर व प्रदेश में उत्तरकाशी की धराली हरसिल , चमोली की थराली, पौड़ी, रुद्रप्रयाग व कुमाऊं के विभिन्न स्थानों पर आई आपदा के बारे में जानकारी दी। प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने पार्टी में बेहतर समन्वय और कार्यक्रमों में सभी की भागीदारी पर जोर दिया।
विधायक रहे मौजूद
श्री प्रीतम सिंह, श्रीमती ममता राकेश, श्री फुरकान अहमद,श्री गोपाल राणा,श्री मनोज तिवारी,श्री आदेश चौहान, श्री भुवन कापड़ी, हरीश धामी, श्री विक्रम सिंह नेगी, श्री रवि बहादुर, श्री वीरेंद्र जाती, श्री खुशहाल सिंह अधिकारी, श्रीमती अनुपमा रावत, श्री लखपत बुटोला, श्री सुमित हृदयेश बैठक में शामिल रहे।
पूर्व विधायक जोत सिंह गुंसोला, श्री वीरेंद्र सिंह रावत, पूर्व संसद प्रदीप टम्टा भी बैठक में उपस्थित रहे।
श्रद्धांजलि सभा
………………….
बैठक की शुरुआत में कुमारी शैलजा , प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा व बैठक में उपस्थित सभी नेताओं ने
विधायक मदन सिंह बिष्ट की धर्मपत्नी जिला पंचायत अल्मोड़ा की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती उमा बिष्ट के निधन पर शोक व्यक्त कर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।
पीसीसी पर्यवेक्षकों के साथ भी की बैठक
प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा राज्य के सभी २७ जिलों के लिए नियुक्त सभी ८१ पर्यवेक्षकों के साथ भी बैठक की व उनको संगठन सृजन के लिए दिशा निर्देश दिए। कुमारी शैलजा ने कहा कि संगठन सृजन के कार्यक्रम में एआईसीसी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों के साथ अपने जिलों में समाज के हर वर्ग के लोगों से व पार्टी के कार्यकर्ताओं से व्यापक विचार विमर्श कर अपनी रिपोर्ट निष्पक्ष रूप से देनी है।
बैठक में एआईसीसी के संगठन सृजन कार्यक्रम के प्रभारी लोकसभा सदस्य सिद्दार्थ सैंथिल ने विस्तार से संगठन सृजन के प्रारूप व उसपर काम करने के तरीके की जानकारी दी।
सादर
सूर्यकांत धस्माना
वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन
प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड