धामी सरकार ने किया आपदा प्रभावितों के लिए राहत राशि का ऐलान, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख, पुनर्वास-विस्थापन के लिए कमेटी गठित
उत्तरकाशी। धराली आपदा प्रभावितों के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दो बड़ी घोषणा की है। सीएम धामी ने आपदा में जिन लोगों के घर नष्ट हो गए हैं और जिन के परिजन आपदा में मारे गए हैं, उनके परिवार को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. आर्थिक सहायता को लेकर कांग्रेस, धामी सरकार को जमकर घेर रही थी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि उत्तरकाशी जिले की भटवाड़ी तहसील के धराली गांव में जिन लोगों के घर आपदा से पूरी तरह क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गए हैं, उनके पुनर्वास/विस्थापन के लिए 5-5 लाख रुपये की तत्काल सहायता प्रदान की जाएगी. इसके अलावा, आपदा में मारे गए लोगों के परिवारों को भी 5 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी, ताकि उन्हें इस कठिन समय में आर्थिक संबल मिल सके.
मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, आपदा से प्रभावित ग्रामीणों के पुनर्वास, समग्र पुनरुद्धार और स्थायी आजीविका के सुदृढ़ीकरण हेतु तीन सदस्यीय समिति के गठन की घोषणा की है. यह समिति सचिव, राजस्व की अध्यक्षता में गठित की गई है, जो एक सप्ताह के भीतर अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत करेगी.
उत्तरकाशी में अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन पर सीएम धामी ने बताया कि, 1000 से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया है. देश भर से आए सभी श्रद्धालु और तीर्थयात्री, जो वहां फँस गए थे, उन्हें बचा लिया गया है. सभी घायलों को अस्पतालों में पहुंचा दिया गया है. हर्षिल में संपर्क पूरी तरह से नष्ट हो गया था. लेकिन शुक्रवार को इसे बहाल कर दिया गया. शनिवार शाम तक लाची गाड के पास एक बेली ब्रिज बना दिया जाएगा, जिससे हर्षिल तक सड़कों के पुनर्निर्माण में मदद मिलेगी. सरकार ने प्रभावित परिवारों को अगले छह महीने तक राशन देने का फैसला किया है.