खुशखबरी समस्त उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश और भारत वर्ष के फुटबाल खिलाड़ियों के लिए देहरादून फुटबाल एकेडमी का अनुबंध हुवा जिला सहारनपुर उत्तराखंड के फेमस सी बी एस ई सेंट जौसफ स्कूल छुटमलपुर के साथ जिसमें खिलाड़ियों को खेल के साथ साथ एल के जी से लेकर 12वीं क्लास तक बेहतरीन शिक्षा ( इंग्लिश हिंदी मीडियम ), रहना खाना, रेजिडेंशियल, डे बोर्डिंग, डे स्कूल के साथ स्पोर्ट्स की बेहतरीन कोचिंग दी जाएगी जिससे खिलाडी खेल के साथ साथ शिक्षा के छेत्र मे भी अपना नाम जिला, स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर करेगा
डी एफ ए के संस्थापक अध्यक्ष डॉ विरेन्द्र सिंह रावत का सेंट जौसफ स्कूल के संस्थापक चैयरमेन श्री सुरेन्द्र पाल सिंह राणा, चेयरमैन श्री शिशिर सिंह राणा, डायरेक्टर मुकेश लाल के साथ लम्बे समय के लिए अनुबंध (ज्वाइन हेंड) हुवा है जिससे सेंट जौसफ स्कूल के छात्रों का भविष्य खेल के साथ साथ शिक्षा के छेत्र मे भी नाम रोशन होगा, डी एफ ए अध्यक्ष डॉ रावत ने तह दिल से धन्यवाद प्रदान किया और कहा की स्कूल के पदाधिकारीयो के साथ मिलकर हम एक छोटे से गांव जहाँ चारों तरफ हरियाली ही हरियाली है के बीच स्थापित है स्कूल समस्त उत्तरप्रदेश और भारत देश के विभिन्न राज्यों से विभिन्न भाषा और जाति के छात्रों का स्कूल और डी एफ ए मे एडमिशन लेगी जिसका शुल्क हमारे द्वारा एक साल का बहुत ही कम रखा गया है जिसमें छात्रों को बेहतरीन शिक्षा, रहना खाना, रेजिडेंशियल, डे स्कूल, डे बोर्डिंग,खेल की अच्छी कोचिंग दी जाएगी छात्र अच्छी शिक्षा के साथ साथ खेल की कोचिंग ग्रहण करेंगे और जिला, स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर खेल कर अपना, अपने परेंट्स, स्कूल का, डी एफ ए राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे
शिक्षा और स्पोर्ट्स मे बेहतरीन क्वालिफाइड शिक्षक, कोच रखे गए है स्कूल गर्ल्स और बॉयज सी बी एस ई बोर्ड से मान्यता प्राप्त है जो एल के जी से 12वीं तक शिक्षा प्रदान की जाएगी
डॉ रावत ने बताया की देहरादून फुटबाल एकेडमी ने विगत 15 वर्षो मे अनगिनत जिला, स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल खिलाडी राज्य और देश को दिए है
जिसके कारण डॉ रावत को अनगिनत भारत सरकार और देश के राज्यों से अवार्ड प्राप्त हो चुके है
डी.एफ.ए और सेंट जौसफ स्कूल छुटमलपुर के बीच हुआ अनुबंध : छात्रों को मिलेगी पढ़ाई के साथ खेलने की भी सुविधा-डॉ विरेन्द्र सिंह रावत
RELATED ARTICLES