21.8 C
Dehradun
Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
Homeराजनीतिदेश में जातीय जनगणना का निर्णय कांग्रेस की जीत -सूर्यकांत धस्माना

देश में जातीय जनगणना का निर्णय कांग्रेस की जीत -सूर्यकांत धस्माना

भाजपा जातीय जनगणना के विरोध में रही यह पूरा देश जनता है

राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले पर तत्काल बुलाया जाए संसद का विशेष सत्र

देहरादून: देश में जातीय जनगणना करवाने के लिए कांग्रेस ने अपने अहमदाबाद के एआईसीसी के राष्ट्रीय अधिवेशन में न्याय पथ संकल्प प्रस्ताव में स्पष्ट रूप से इसके लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया था इससे पूर्व लोक सभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने और राज्य सभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़के साहब ने सरकार से देश में जातीय जनगणना करवाने की पुरजोर पैरवी की थी जिसका सत्ताधारी दल ने पुरजोर विरोध करते हुए इस मांग को ठुकरा दिया था किंतु कांग्रेस के दबाव के आगे केंद्र सरकार को झुकना पड़ा और देश में जातीय जनगणना का ऐलान करना पड़ा यह कांग्रेस की बड़ी जीत है यह बात आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन सूर्यकांत धस्माना ने कही। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने तो जातीय जनगणना करवाने वालों को लात मारने का ऐलान सार्वजनिक रूप से किया और संसद में पूर्व मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी का इस मांग को करने के लिए मजाक बनाया लेकिन आज जब कांग्रेस के दबाव के चलते केंद्र सरकार को जातीय जनगणना करवाने का निर्णय करना पड़ा तो बेशर्मी से भाजपा इसका श्री लूटने का तमाशा कर रही है। श्री धस्माना ने कहा कि देश की वंचित शोषित पिछड़े वर्ग की जनता सच्चाई जानती है और इस मुद्दे पर भाजपा लोगों को नहीं बरगला सकती ।

संसद का विशेष सत्र तत्काल बुलाएं
…………………………………………
प्रधानमंत्री- कांग्रेस
……………
देहरादून: भारत पाक युद्ध में अमरीकी हस्तक्षेप , सीजफायर,देश की सुरक्षा,पहलगाम हमले के आरोपियों को सजा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर कांग्रेस पार्टी की मांग है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तत्काल संसद का एक विशेष सत्र बुलाएं और इन महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दों पर देश की जनता के द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों से सरकार संसद में विचार विमर्श करे और पूरे देश की जनता के मन में आज की परिस्थितियों में जो प्रश्न हैं सरकार उसका जवाब दे यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन सूर्यकांत धस्माना ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में पूरे देश का सारा विपक्ष व देश की १४० करोड़ जनता देश की सरकार व देश की सेना की पीछे खड़ी रही किंतु अब जब भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया है तब पूरा देश सरकार से कुछ जवाब चाहता है जिसके लिए संसद हो सबसे उचित प्लेटफॉर्म है। श्री धस्माना ने कहा कि भारत की हमेशा से नीति रही है कि आतंकवाद समाप्त हुए बिना भारत पाकिस्तान से बातचीत नहीं करेगा और भारत पाकिस्तान के बीच हमेशा द्विपक्षीय बातचीत होगी तीसरा कोई पक्ष नहीं होगा किंतु आज पूरा देश हैरान है कि भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध के युद्धविराम का ऐलान अमरीका के राष्ट्रपति कर रहे हैं और वो भी यह कहते हुए कि भारत पाकिस्तान बातचीत करेंगे और कश्मीर का मुद्दा भी सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति के ऐलान के बाद और फिर भारत पाकिस्तान की सरकारों की इस घोषणा की पुष्टि के बाद भी जिस तरह से रात भर बॉर्डर पर पाकिस्तान द्वारा ड्रोन और गोली बारी के बाद अब इस सीजफायर की क्या विश्वशनीयता है यह बड़ा सवाल है। श्री धस्माना ने कहा कि बहुत सारे सवाल हैं जिनका जवाब सरकार से देश की जनता जानना चाहती है इसलिए कांग्रेस संसद के विशेष सत्र बुलाने की मांग करती है।
सादर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News