Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडपत्रकारों के सबसे बड़े संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया की...

पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में राज्य के पत्रकारों के हितों एवं प्रस्तावों पर हुई चर्चा

 

हल्द्वानी, नैनीताल। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट-इंडिया (उत्तराखंड) की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में संगठन की मजबूती एवं विस्तार के साथ ही राज्य के पत्रकारों के हितों से संबंधित कई प्रस्तावों पर चर्चा की गई। आगे शीघ्र ही संगठन की सभी जिला इकाइयों से जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्रकारों के हितों को लेकर ज्ञापन भेजे जाएंगे और प्रदेश के पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर उन्हें 15 मई 2022 को संगठन के प्रदेश सम्मेलन में देश का पहला पत्रकार सुरक्षा कानून लाने का वादा पूरा करने का अनुरोध किया जाएगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी, मुख्य संरक्षक संजय तलवार, राष्ट्रीय सचिव कैलाश जोशी की उपस्थिति एवं प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पांडे की अध्यक्षता और महामंत्री डॉ. नवीन जोशी के संचालन में नैनीताल जनपद के काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में आयोजित हुई बैठक की शुरुआत छत्तीसगढ़ के दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू हुई और उत्तराखंड के बलिदानी पत्रकार श्रीदेव सुमन और उमेश डोभाल के बलिदान को याद करते हुए राज्य के ऐसी घटनाओं उत्तराखंड में जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराए जाने की मांग दोहराई गयी। इसके अतिरिक्त राज्य में सभी पत्रकारों को तहसील स्तर पर मान्यता, राज्य अतिथि गृहों में अन्य राज्यों की तरह स्थानीय स्तर से कक्ष आवंटन, शासन स्तर पर लघु एवं मध्यम श्रेणी के समाचार पत्रों की समस्याओं के समाधान, समाचार वेबसाइटों की विज्ञापन मान्यता में ठेका प्रथा को समाप्त करने सहित अन्य समस्याओं के समाधान हेतु मुख्यमंत्री से मुलाकात करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में संगठनात्मक बदलाव करते हुए प्रदेश के दोनों मंडलों में सर्वसम्मति से दिनेश जोशी को कुमाऊं और धर्मेंद्र चौधरी को गढ़वाल मंडल तथा अफजल हुसैन ‘फौजी’ को नैनीताल जनपद के जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई। इसके अलावा संगठन के संविधान में मुख्य संरक्षक एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों को शामिल करने के लिये प्राविधान करने का संकल्प भी लिया गया। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. गिरीश रंजन तिवारी व सुनील तलवार, कोषाध्यक्ष राहुल वर्मा, सचिव प्रमोद बमेटा व बालकृष्ण शास्त्री, कार्यकारिणी सदस्य सरोज आनंद जोशी, कार्यकारिणी सदस्य राव रियासत पुंडीर, हरिद्वार के जिलाध्यक्ष आदेश त्यागी, महासचिव डॉ. शिवा अग्रवाल, राजेंद्र अधिकारी, गिरीश गोस्वामी, राजू पांडे, सहित समस्त प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News